Advertisement

9 साल से दुकान चलाने वाली बिल्ली ने नहीं ली एक दिन की भी छुट्टी

वो हर रोज मुख्य द्वार पर आकर बैठ जाती है. लोग जब आते हैं तो वो उनका स्वागत करती है. स्टोर के सामने ही बोबो का एक लाउंज है, जिस पर बैठना उसे बेहद पसंद है.

बोबो बोबो
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

ये बिल्ली जब बहुत छोटी थी तो बेघर थी. फिर एक दिन न्यूयॉर्क के चाइनाटाउन में एक शख्स ने उसे गोद में उठा लिया. अपने साथ लेकर आया. वो उसके साथ दुकान में रहने लगी और इस बात को नौ साल हो गए हैं.

एक वो दिन था और एक आज का दिन. बोबो पिछले 9 सालों से इस स्टोर में काम कर रही है. बोबो की मेहनत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उसने पहले दिन से लेकर अभी तक, इन 9 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली है. उसे जितना पसंद अपना काम है, उतना ही वो वहां आने वाले ग्राहकों से प्यार करती है.

Advertisement

वो हर रोज मुख्य द्वार पर आकर बैठ जाती है. लोग जब आते हैं तो वो उनका स्वागत करती है. स्टोर के सामने ही बोबो का एक लाउंज है, जिस पर बैठना उसे बेहद पसंद है.

स्टोर में ही काम करने वाली एनी बताती हैं कि बोबो हर रोज खिड़की के पास बैठ जाती है और आंखें फैलाकर लोगों को देखती रहती है. एनी का कहना है कि कई बार उन्हें बोबो से जलन होती है क्योंकि वो उससे भी अच्छा काम कर रही है. बोबो को द किंग ऑफ द स्टोर का खिताब भी दिया गया है.

बोबो का अपना एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement