Advertisement

बिल्ली ने एक मिनट में किया ऐसा काम, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम- VIDEO

किट कैट को त्रिशा सीफ्राइड नामक महिला पालती हैं. उनकी ही मदद से किट कैट ने एक मिनट के भीतर सबसे अधिक स्किपिंग की. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

बिल्ली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- guinness world record youtube) बिल्ली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- guinness world record youtube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

इस बिल्ली ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उसने एक मिनट के भीतर 9 बार स्किपिंग की. 13 साल की इस बिल्ली का नाम किट कैट है. उसने अपनी स्किपिंग स्किल का अद्भुत प्रदर्शन किया है. किट कैट को त्रिशा सीफ्राइड नामक महिला पालती हैं. उनकी ही मदद से किट कैट ने एक मिनट के भीतर सबसे अधिक स्किपिंग की हैं.

Advertisement

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उसने लिखा है, 'ये बिल्ली का बच्चा अपने पूरे जीवन इसी क्षण के लिए ट्रेनिंग लेता रहा है.' वहीं सीफ्राइड ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से कहा, '6 महीने का किट कैट खेतों में लोगों की भारी भीड़ के सामने रस्सी कूद रहा था, जिससे इस मिथक को तोड़ने में मदद मिली कि बिल्लियों को ट्रेनिंग नहीं दी जा सकती.'

यह भी पढ़ें- नहीं पता TV क्या है, युद्ध की भी खबर नहीं... 40 साल से घने जंगल में था परिवार, ऐसे हुई खोज

20 तरह के करतब करने में माहिर

एक एनिमल टैलेंट एजेंसी चलाने वाली सीफ्राइड को किट कैट, उसके भाई-बहन और उसकी मां एक खेत में मिले थे. जीडब्ल्यूएस ने कहा कि सीफ्राइड कई साल से एक प्रोफेशनल एनिमल ट्रेनर के रूप में काम कर रही हैं. किट कैट के पास केवल रस्सी कूदने का ही टैलेंट नहीं है. बल्कि वो करीब 20 तरह के करतब भी कर सकता है, जिसमें हाई फाइव देना, हाथ हिलाना, घूमना, किसी के आदेश पर म्याऊं-म्याऊं करना, एक निशान पर जाना और अपने पंजे से उसे छूना शामिल है.  

Advertisement

हाई फाइव है बिल्ली की पसंदीदा ट्रिक

सीफ्राइड ने कहा, 'रस्सी कूदना निश्चित रूप से उसकी सबसे अधिक प्रभावशाली ट्रिक है, हालांकि, उसकी उम्र के कारण हम उसकी छलांग को कम से कम रखते हैं. मैं कहूंगी कि उसकी पसंदीदा ट्रिक अब हाई फाइव है, उसे कार्यक्रमों में अपने सभी फैंस को हाई-फाइव करना पसंद है!'

उन्होंने कहा कि किट कैट ने स्किप करना और अपनी अन्य ट्रिक करना सीखा है. केवल छह हफ्ते पहले ही वो आत्मविश्वास से रस्सी कूद रहा था. जब उसे कोई चीज तोहफे के तौर पर दी जाती है तो वह अपना पूरा दिल लगाकर उस काम को करता है. उसने बचपन में ही ये सब करना शुरू कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement