Advertisement

मेलबॉक्स से चिट्ठी निकालकर खा गई बकरी, लोगों ने कहा- जंक मेल साफ कर दिया

यह वीडियो अमेरिका के अलबामा शहर के टोक्सी का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में बकरी को सड़क के किनारे लगे मेलबॉक्स से पत्र खाते हुए आसानी से देखा जा सकता है. इस वीडियो को वहीं टहलने जा रही एक महिला ने कैद किया और फेसबुक पर डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

बकरी खा गई चिट्ठी बकरी खा गई चिट्ठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • बकरी खा गई चिट्ठी, वीडियो वायरल
  • अमेरिका के अलबामा शहर की घटना
  • लोगों ने लिखा जंक मेल कर दिया खाली

कभी-कभी हमें इंटरनेट पर ऐसा वीडियो देखने को मिल जाता है जिसे देखते ही हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरी मेल बॉक्स से सारी चिट्ठियां निकालकर खा गई.

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका के अलबामा शहर के टोक्सी का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में बकरी को सड़क के किनारे लगे मेलबॉक्स से पत्र खाते हुए आसानी से देखा जा सकता है. इस वीडियो को वहीं टहलने जा रही एक महिला ने कैद किया और फेसबुक पर डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement

बकरी के पत्र खाते इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है जबकि इसे 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, "लापता डाक (sic) के लिए डाकघर को दोष नहीं दे सकते, किसी ने उसे गिरफ्तार किया, यह एक संघीय अपराध (एसआईसी) है," इस पर दूसरे उपयोगकर्ता ने चुटकी ली, उनसे लिखा, "सभी जंक मेल खाओ, यह ग्राहकों को खुश कर देगा! 

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement