Advertisement

UP: एक पौधे से निकलीं छह फूल गोभियां, वैज्ञानिक भी हुए हैरान

शाहजहांपुर में किसान ने अपने खेत में एक फूल गोभी का पौधा लगाया. उस पौधे से बेहद ही अनोखी गोभी पैदा हुई. एक गोभी के पौधे से एक नहीं बल्कि छह गोभियां निकलीं. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

एक पौधे से निकली छह फूल गोभियां एक पौधे से निकली छह फूल गोभियां
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर ,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • एक पौधे से निकलीं छह फूल गोभियां
  • कृषि वैज्ञानिक भी हुए हैरान, शोध के लिए बनी टीम

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसान ने अपने खेत में एक फूल गोभी का पौधा लगाया. उस पौधे से बेहद ही अनोखी गोभी पैदा हुई. एक गोभी के पौधे से एक नहीं बल्कि छह गोभियां निकलीं. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस गोभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कृषि वैज्ञानिकों ने इस फूल गोभी पर शोध करने के लिए एक टीम बनाई है. पूरे इलाके में यह गोभी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

एक पौधे से निकलीं 6 गोभियां  

आमतौर पर एक पौधे पर एक ही फूल गोभी लगती है. लेकिन किसान हरि शरण बाजपेई के खेत पर एक गोभी के पौधे पर छह गोभियां उगीं. खुद किसान भी ऐसी गोभी को देखकर हैरान रह गया. आसपास के अलावा दूसरे जिलों से भी इस गोभी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पौधे में लगी छह गोभियां उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी. ग्रामीण गोभी के साथ खूब फोटों भी खिंचवा रहे हैं.  

ऐसी उपज से किसानों को होगा 5 गुना फायदा

वहीं किसान हरि शरण वाजपेई का कहना है कि उन्होंने अपने खेत में कई गोभियों के पौधों को एक साथ लगाया थे. लेकिन इस गोभी के पौधे में एक साथ कई शाखाएं निकली और छह गोभियां पैदै हुईं. जब उन्होंने इस गोभी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए तो लोग देखकर हैरान रह गए. हरि शरण वाजपेई ने बताया कि इस तरह की गोभी यदि किसान लगाएंगे तो उन्हें 5 गुना से अधिक उपज मिलेगी.  इस तरह के बीज से फूल गोभी की खेती करने वाले किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा. 

Advertisement
एक पौधे से निकलीं 6 गोभियां  

 

गोभी को कृषि वैज्ञानिकों के पास शोध के लिए भेजा 

हरि शरण बाजपेई के खेत में लगी यह अनोखी गोभी चर्चा हर तरफ हो रही है. यदि वैज्ञानिक इस फूलगोभी पर शोधकर नई किस्म की वैरायटी पैदा कर लें तो फूल गोभी का हाइब्रिड बीज किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. फिलहाल कृषि वैज्ञानिक इस फूल गोभी पर क्या शोध करते हैं. इस पर हर नजरें होंगी.  इस गोभी का वीडियो और फोटो उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को भेजे हैं, ताकि वह इस गोभी पर शोध कर सकें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement