Advertisement

जिम कॉर्बेट में ढाई साल में 40 बाघों की मौत, अब CBI करेगी जांच

पिछले पांच साल में हुई बाघों की मौत की जांच की जाएगी. बाघों की मौत और उनके शिकार में अधिकारियों की कथित संलिप्तता को लेकर हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

जिम कार्बेट बाघ अभयारण्य में बाघों की मौत की जांच सीबीआई करेगी. उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अभयारण्य में पिछले पांच साल में हुई बाघों की मौत और उनके शिकार में अधिकारियों की कथित संलिप्तता की सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं.

उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने मंगलवार को कार्बेट पार्क में पिछले पांच सालों में हुई बाघों की मौत की सीबीआई जांच का आदेश दिए.

Advertisement

अदालत ने सीबीआई को बाघों के शिकार में वन अधिकारियों की संलिप्तता का पता लगाने के भी आदेश दिए. आदेश में कहा गया है कि सीबीआई इस मामले की जांच करेगी और इसकी शुरूआती रिपोर्ट तीन माह के अंदर सीलबंद लिफाफे में अदालत में पेश की जायेगी. सीबीआई जांच में अपनी वन्यजीव शाखा की सेवाएं भी ले सकेगी.

अदालत ने यह आदेश तब दिया जब उसे इस तथ्य से अवगत कराया गया कि पिछले छह माह में पार्क में मरे नौ बाघों में से केवल छह की ही प्राकृतिक मृत्यु थी.

अदालत ने कहा कि वह सीबीआई जांच के आदेश नहीं देती लेकिन वर्तमान मामला दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी का है जहां सीबीआई की विशेषज्ञता की प्रार्थना की गयी है. अदालत ने इस बात पर भी चिंता जतायी कि पिछले ढाई साल की अवधि में प्रदेश में 40 बाघ और 272 तेंदुओं की मौत हुई है.

Advertisement

प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण के लिए कई निर्देश जारी करते हुए अदालत ने रिजर्व की ढिकाला रेंज में निजी या व्यावसायिक जिप्सी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement