Advertisement

बिपिन रावत को पाक के पूर्व मेजर ने दी श्रद्धांजलि, जवाब में रिटायर्ड ब्रिगेडियर आरएस पठानिया का सैल्यूट!

हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अफसरों की मौत हो गई. न केवल भारतीय, बल्कि कई पाकिस्तानी भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

CDS जनरल बिपिन रावत को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है (फोटो-PTI) CDS जनरल बिपिन रावत को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

तमिलनाडु के कुन्नूर में Mi-17 हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अफसरों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे पर पूरे देश की आंखें नम हैं. न केवल भारतीय, बल्कि कई पाकिस्तानी भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

दरअसल, सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय सेना के रिटायर ब्रिगेडियर आरएस पठानिया ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के रिटायर मेजर आदिल रजा ने कहा, 'सर, कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें.' इस पर रिप्लाई करते हुए रिटायर ब्रिगेडियर आरएस पठानिया ने आदिल की तारीफ की.

Advertisement

Sir please accept my heartfelt condolences.

— Major Adil Raja (R) (@soldierspeaks) December 8, 2021

रिटायर ब्रिगेडियर आरएस पठानिया ने कहा, 'धन्यवाद आदिल, एक फौजी से यही उम्मीद की जाती है, तुम्हें सलाम है.' फिर इस पर रिप्लाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के रिटायर मेजर आदिल रजा ने कहा, 'ऑफ-कोर्स सर, एक सैनिक के रूप में यह करना अच्छी बात है, फिर से आपके नुकसान (CDS जनरल बिपिन रावत की मौत) के लिए खेद है सर.'

Off-course sir, it's the decent thing to do as a soldier.
Again, sorry for your loss sir.

In our Punjabi folklore they say, "dushman maray te khushian na manawoo, kadday sajna v mar jaana"

Means: "Don't celebrate the deaths of your enemies as some day friends would also die".

— Major Adil Raja (R) (@soldierspeaks) December 8, 2021

Advertisement

इसी ट्वीट में रिटायर मेजर आदिल रजा ने आगे कहा, 'हमारे पंजाबी लोककथाओं में वे कहते हैं, 'दुश्मन मरे ते खुशियां न मनवू, कदय सजना वी मर जाना, मतलब- अपने दुश्मनों की मौत का जश्न मत मनाओ क्योंकि किसी दिन दोस्त भी मर जाएंगे.'

Couldn't agree more sir.#Peace is the only logical way forward.

Stay blessed and happy sir.

— Major Adil Raja (R) (@soldierspeaks) December 8, 2021

इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए भारतीय सेना के रिटायर ब्रिगेडियर आरएस पठानिया ने कहा, 'एक बार फिर धन्यवाद आदिल, मैं पंजाबी समझता हूं और बोलता भी हूं. हम युद्ध के मैदान में दुश्मन हैं. इसके अलावा यदि हम मित्र नहीं हो सकते हैं तो एक-दूसरे के प्रति सभ्य रहें.'

बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें 

फिर पाकिस्तानी सेना के रिटायर मेजर आदिल रजा ने रिप्लाई देते हुए कहा, 'अधिक सहमत नहीं हो सका सर, शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र तार्किक तरीका है, खुश रहें सर.'

only cowards rejoice when there is a tragedy in the opposing camp.

— Mahwash Ajaz 🇵🇰 (@mahwashajaz_) December 8, 2021

बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर पाकिस्तानी सेना ने भी दुख जताया है. पाकिस्तानी सेना के अलावा ट्विटर पर बड़ी संख्या में पाकिस्तान के लोगों ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. हालांकि कुछ लोगों ने विवादित टिप्पणी की. इस पर पाकिस्तानी महिला महविश एजाज ने कहा, 'कायर तभी आनन्दित होते हैं जब विरोधी खेमे में कोई त्रासदी होती है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement