Advertisement

'शुरू होते ही खत्म', इतना छोटा घर कि माचिस की डिब्बी से हो रही तुलना, किराया 2 लाख- VIDEO

एक घर का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में इतना छोटा घर दिखाया गया है, कि लोग उसकी तुलना माचिस की डिब्बी और अपने घर के किचन से कर रहे हैं.

आकार में बेहद छोटा है ये घर (तस्वीर- X/@Updateboyx) आकार में बेहद छोटा है ये घर (तस्वीर- X/@Updateboyx)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

लोगों का सपना होता है कि उनका खुद का घर हो. लेकिन महंगाई के इस जमाने में हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता. वहीं घर के किराए की बात करें, तो ये दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. लोगों के लिए सिर पर छत होना भी एक बड़ी बात हो गई है. खासतौर पर उन देशों में जहां महंगाई काफी अधिक है. ऐसे में लोगों को ज्यादा पैसे देने के बावजूद भी बिना सुविधाओं के ही रहने को मजबूर होना पड़ता है. एक घर का ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें इतना छोटा घर दिखाया गया है, कि लोग उसकी तुलना माचिस की डिब्बी और अपने घर के किचन से कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं इसका किराया इतना ज्यादा है कि लोग उसे जानकर हैरानी भी जता रहे हैं. इस घर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @instablog9ja नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि ये घर सेंट्रल लंदन में है. इसका महीने का किराया 1850 पाउंड (करीब दो लाख रुपये) है. इसके भीतर एक छोटा सा बेड है. टीवी लगा है, अलमारी है. अटैच बाथरूम भी है. वीडियो बनाने वाली महिला इस घर को दिखाने के दौरान हंसने लगती है. इस वीडियो को 4.7 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'मेरा किचन देख लो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये एक आदमी के रहने लायक लग रहा है.' वहीं तीसरे यूजर का कहना है, 'प्लीज इस वीडियो को लागोस के मकान मालिकों के देखने से पहले छिपा दें. आप लोग उन्हें बहुत अधिक आइडिया दे रहे हैं.' चौथे यूजर ने कहा, 'एक शानदार ढंग से सुसज्जित और बड़ा अपार्टमेंट देखने की उम्मीद कर रहा था. विदेश में स्कैम हो रहा है. अगर आपके पास पैसा है तो नाइजीरिया में रहें और अपने पैसे का आनंद लें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement