Advertisement

'वो इजराइली जासूस था ...', फेमस एक्टर के परिवार का चौंकाने वाला खुलासा

इजराइली एक्टर चैम टोपोल की मौत के एक महीने बाद उसके परिवार ने बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा किया है. परिवार का कहना है कि चैम इजराइली जासूस था और वह अपने लंदन के घर को बेस बनाकर उसका इस्तेमाल अरब दुश्मनों के दूतावासों, हवाई अड्डों और एयरलाइनों को निशाना बनाने के लिए करता था.

चैम टोपोल (फोटो क्रेडिट: Getty) चैम टोपोल (फोटो क्रेडिट: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

जेम्स बॉन्ड एक्टर रोजर मूरे के साथ फिल्म 'फॉर योर आईज ओनली' में काम कर चुके इजराइली एक्टर चैम टोपोल को लेकर उसके परिवार ने बड़ा और गंभीर खुलासा किया है. एक्टर चैम टोपोल की पिछले महीने 87 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी. अब उनके परिवार ने खुलासा किया है कि जीवित रहते टोपोल ने लंबे समय तक इजराइल की जासूसी सेवा Moosad के लिए काम किया था.

Advertisement

'लंदन के घर को बेस बनाकर की जासूसी'

परिवार के खुलासे के अनुसार टोपोल ने अपने लंदन के घर को बेस बनाकर उसका इस्तेमाल अरब दुश्मनों के दूतावासों, हवाई अड्डों और एयरलाइनों को निशाना बनाने के लिए किया था. इजरायली अखबार हारेत्ज़ से बात कर टोपोल की पत्नी गलिया और बच्चों- एडी और ओमर ने ये खुलासे किए. 

'अरब के दूतावास के बगल में फ्लैट लेकर नाटक...'

परिवार ने बताया कि टोपोल ने एक बार अरब देश के दूतावास को बगल में फ्लैट लेकर गड़बड़ी की कोशिश की थी. इस दौरान जासूसी के लिए यूज की गई ड्रिलिंग मशीन के शोर को कवर करने के लिए उसने एक डेंटल पेशेंट होने का नाटक भी किया था. ओमर ने कहा: 'हालांकि मुझे ठीक से नहीं पता कि उनके मिशनों और ड्यूटीज में क्या कुछ शामिल था. लेकिन मुझे इतना पता है कि वे Moosad की ओर से किसी सीक्रेट मिशन पर थे.'
 
'करते थे विदेश में गुप्त यात्राएं'

Advertisement

परिवार ने बताया कि टोपोल के पास छोटा मिनॉक्स कैमरा और छोटा स्पूल टेप रिकॉर्डर था. वह अक्सर विदेश में गुप्त यात्राएं करते थे. गलिया ने कहा, चैम हमेशा ही कुछ बहादुरी के काम करता था. इसलिए, उसके कई मिशन में शामिल होने की संभावना है. हालांकि टोपोल ने एक अभिनेता के रूप में इजराइल में सफलता प्राप्त की. 1967 में फिडलर ऑन द रूफ में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली थी, और बाद में 1971 की फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.

'ब्रिटेन में मोसाद ब्रांच के सदस्य थे'

टोपोल इसके बाद लंदन चले गए और वहां एक अपार्टमेंट खरीदा. वह इजरायली दूतावास के रेगुलर बिजिटर थे. उनके बेटे के अनुसार वह ब्रिटिश राजधानी में एक्टिव मोसाद ब्रांच के सदस्य थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement