Advertisement

'ये शैतानी गुड़िया है, रात को जिंदा होती है...', दुकान में रखी डॉल से खौफ में लोग

शैतानी गुड़िया के तमाम किस्सों के बाद लोग ईडेनबर्ग के एक शॉप में रखी गुड़िया को शापित बताने लगे हैं. लोगों का दावा है कि गुड़िया की आंखें वहां से गुजरने वाले हर किसी का पीछा करती हैं.

दुकान में बिक रही शैतानी गुड़िया दुकान में बिक रही शैतानी गुड़िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें शापित करार दिया गया है. इनमें खिलौने भी शामिल हैं. इनपर पापी गुड़िया या खूनी गुड़िया जैसी कई कहानियां भी प्रचलित हैं. वहीं एनाबेल डॉल तो इतनी चर्चित है उसपर पूरी एक फिल्म बनाई गई है. ऐसे में लोगों को जब भी कभी थोड़ी अजीब सी गुड़िया दिखती है तो लोग उससे डरने लगते हैं जैसे उसपर कोई भूत होगा. ईडेनबर्ग के एक चैरिटी शॉप में रखी एक गुड़िया भी कुछ ऐसी ही है.

Advertisement

दुकान में सजी इस गुड़िया के सामने से गुजरने वालों का दावा है कि गुड़िया उन्हें डरा रही है. यह पुरानी गुड़िया एडिनबर्ग के मॉर्निंगसाइड में सेंट कोलंबा हॉस्पिस की दुकान पर £90 में बिक्री के लिए रखी गई है. लेकिन यह अपने काफी रियलिस्टिक लुक के कारण वायरल हो गई है. कई स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने आजतक इतनी डरावनी चीज नहीं देखी है.

एक ने दावा किया कि यह रात में जीवित हो जाती है. वहीं दूसरों का कहना है कि गुड़िया की आंखें वहां से गुजरने वाले हर किसी का पीछा करती हैं. बहुत से लोग इसे शैतानी गुड़िया करार दे रहे हैं. हालांकि, ये गुड़िया वाकई शैतानी है कि नहीं ये नहीं कहा जा सकता है.

 
चैरिटी शॉप की मालिक सिमोन ने बताया- "मैंने इसे फेसबुक पर देखा कि किसी ने इसे खौफनाक गुड़िया कहा था. जब मैंने फोटो देखी, तो मुझे तुरंत पता चल गया कि यह हमारी दुकान है, और मैंने कुछ कमेंट पढ़े. मैंने इसके लिए कुछ करने का फैसला किया. इसलिए मैंने इसपर साइन बोर्ड लगाया जिसमें लिखा था- मैं डरावनी गुड़िया नहीं हूं.

Advertisement

सिमोन ने कहा कि कि उसे अभी भी उम्मीद है कि वह इसके लिए एक अच्छा खरीदार ढूंढ सकती है. सिमोन ने कहा, मुझे लगता है कि लोगों को उसकी आंखों से परेशानी ही क्योंकि वह इंसानों की आंखों की तरह दिखती हैं. मुझे लगता है कि इसे बनाने वाले सिर्फ इसे एक वास्तविक बच्चे की तरह दिखाने की कोशिश कर रहे थे. मुझे फिलहाल इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे लगता है कि वह किसी के बिस्तर पर बैठी हुई बहुत प्यारी लगेगी. हम खरीदार ढूंढ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement