Advertisement

ChatGPT से लिखवाया डेटिंग ऐप का बायो, ऐसा लिखा कि घास भी न डाले लड़की!

हाल में एक शख्स ने डेटिंग एप टिंडर पर प्रोफाइल बनाने के बाद ChatGPT  से अपना बायो लिखने के लिए कहा. लेकिन संभवत: एआई को टेस्ट करने के लिए उसने कहा- टिंडर पर मेरे लिए एक बहुत ही बुरा बायो लिखकर दो. इसके बाद चैट जीपीटी ने जो लिखा वह हैरान करने वाला था.

फोटो- chatgpt (Reddit) फोटो- chatgpt (Reddit)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

जब कोई डेटिंग ऐप पर प्रोफ़ाइल बनाता है, तो वह अपने बायो में छोटा सा इंट्रो देता है. कोशिश रहती है कि ये इंट्रो इतना अट्रैक्टिव हो कि लोग स्वाइप लेफ्ट करें और उनके साथ डेट पर जाना चाहें. लेकिन आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस का जमाना है और लोग ऐसी चीजों के लिए भी उसी पर डिपेंड होते जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ChatGPT को टेस्ट करने की कोशिश में भी बहुत कुछ करते हैं और उन्हें नतीजे भी एक से एक मिलते हैं.

Advertisement

हाल में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया. उसने डेटिंग एप टिंडर पर प्रोफाइल बनाने के बाद ChatGPT  से अपना बायो लिखने के लिए कहा. लेकिन संभवत: एआई को टेस्ट करने के लिए उसने कहा- टिंडर पर मेरे लिए एक बहुत ही बुरा बायो लिखकर दो. इसके बाद एआई ने जो लिखा वह मजेदार था. एआई ने सचमुच इसे इतना बदतर बना दिया था कि कोई भी उस शख्स के साथ डेट पर नहीं जाना चाहेगा.

ChatGPT ने लिखा, 'शिकायत करने की आदत वाला 42 साल का काउच पोटैटो. किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश है, जिसे मेरी 12 बिल्लियों से कोई फर्क नहीं पड़ता हो और जो मेरे पैर के नाखूनों को कलैक्शन को झेल सके. मैं डिओडोरेंट में विश्वास नहीं करता, और मुझे लगता है कि रोज नहाना भी नहीं चाहिए. मेरी आइडियल डेट वो होगी जो एक्पायर्ड कैन फूड खाते हुए यूट्यूब पर 'कंस्पिरेसी थ्योरी' देखती होगी. और में कभी भी अपने एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करना बंद नहीं करूंगा. मैं अपनी मां के साथ रहता हूं. मुझे बर्दाश्त कर पाओ तो लेफ्ट स्वाइप करो.

Advertisement

ये पोस्ट कुछ दिन पहले रेडिट पर शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 27,000 से अधिक अपवोट मिले हैं. कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी राय रखी. एक यूजर ने लिखा- 'इसकी बहुत सी बातें मुझसे मेल खाती हैं'. एक अन्य ने कहा- 'ये एआई कितनी मजेदार चीज है न.' एक अन्य ने लिखा - 'यूट्यूब पर कंस्पिरेसी थ्योरी देखने वाली बात मजेदार है.'
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement