Advertisement

इस आरोप में पति संग सोशल मीडिया स्टार अरेस्ट, लाखों फैन्स को लगा झटका!

25 लाख फॉलोअर वाली महिला ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों के 33 लाख रुपए ठग लिए. महिला के साथ धोखाधड़ी की इस घटना में उनका पति और अन्य रिश्‍तेदार शामिल थे. हालांकि, इस मामले में सोशल मीडिया स्‍टार महिला की मां ने अपने बेटी को बेकसूर बताया है.

 फैशन ब्‍लॉगर हादेर अतेफ पति के साथ फैशन ब्‍लॉगर हादेर अतेफ पति के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

एक सोशल मीडिया स्‍टार और फैशन ब्‍लॉगर को धोखाधाड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने कथित तौर पर पति और रिश्‍तेदारों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया. उन्होंने लोगों के 33 लाख रुपए स्‍टॉक मार्केट में निवेश करने का झांसा दिया था. इसके बदले बढ़िया रिटर्न का दावा भी किया था. इन लोगों को दावा और वादा हवा-हवाई साबित हुआ.

Advertisement

25 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर वाली फैशन ब्‍लॉगर हादेर अतेफ (Hader Atef) अपने पति बिलाल महमूद, भाभी और उनके पति के साथ मिस्र की राजधानी काहिरा से गिरफ्तार की गई हैं. इन चारों पर आरोप है कि इन्‍होंने कई लोगों से बड़ी संख्‍या में नगद धनराशि ली थी. लोगों के पैसे इन सभी ने शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा दिया और बदले में मोटी रकम देने की बात कही थी.

स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादेर की मां ने इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी कि कि उनकी बेटी को बदमाशों ने अपहरण कर लूट लिया है, वहीं यह भी दावा किया कि हादेर की बेटी की जान भी खतरे में है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में हकीकत बयां की और कहा कि हादेर गिरफ्तार की गई हैं. इसके बाद हादेर अतेफ के फैन्स को भी झटका लगा है. 

Advertisement
हादेर अतेफ (Credit: Newsflash)

मेरी बेटी को दे दिया तलाक
हादेर की मां ने इस दौरान कई लाइव वीडियो भी बनाए और कहा कि उनकी बेटी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हादेर के पति महमूद ही बेटी के सभी बैंक अकाउंट एक्‍सेस करते थे. हादेर की मां ने यह भी दावा किया कि जो भी धोखाधड़ी हुई है, उस बारे में उनकी बेटी को कोई भी जानकारी नहीं थी. उन्‍होंने यह भी दावा किया कि धोखाधड़ी का पता चलते ही हादेर ने उनकी बेटी को तलाक दे दिया था.

मिस्र के मंत्रालय का आया बयान
मिस्र के आंतरिक मामले के मंत्रालय ने कहा है कि ब्‍लॉगर, उनके पति और दो रिश्‍तेदारों के बारे में  'काहिरा सिक्‍योरिटी डायरेक्‍टरेट' को 16 नागरिकों ने शिकायत की थी. इन लोगों ने बताया था कि लाखों रुपए निवेश करवाकर बदले में मोटी रकम देने का झांसा दिया गया था.

जांच में सामने आया कि तीन लोगों ने पीड़ित लोगों से पैसा वसूलने की बात मान ली है. आरोपियों ने यह बात भी कबूल कर ली हैं कि उन्‍होंने निवेश के बदले ज्‍यादा लाभ देने की बात कही थी. इस मामले की जांच जारी है. मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में समस्‍त कानूनी उपाय अपनाए जा रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement