Advertisement

लड़की का आया कॉल... LIVE SHOW में सबके सामने फंस गया लड़का!

लड़की ने बॉयफ्रेंड की चोरी पड़कने के लिए एक लाइव प्रोग्राम में कॉल किया. उसने होस्ट से अपने बॉयफ्रेंड को फोन करने के लिए कहा. लड़की ने बताया कि उसे शक है कि बॉयफ्रेंड का सहकर्मी के साथ अफेयर है. होस्ट ने बॉयफ्रेंड से सच उगलवाने के लिए एक दिलचस्प ट्रिक अपनाई.

लड़की ने लाइव प्रोग्राम में पकड़ी बॉयफ्रेंड की चोरी (Pic- YouTube) लड़की ने लाइव प्रोग्राम में पकड़ी बॉयफ्रेंड की चोरी (Pic- YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

बॉयफ्रेंड की पोल खोलने के लिए एक लड़की ने अनोखा तरीका अपनाया. उसे शक था कि जिस बॉयफ्रेंड के साथ वह 5 साल से रिलेशन में है, वह उसे धोखा दे रहा है. ऐसे में गर्लफ्रेंड ने लाइव प्रोग्राम में बॉयफ्रेंड की धोखेबाजी का खुलासा करने का प्लान किया.

इसके लिए लड़की ने रेडियो पर आने वाले एक लाइव प्रोग्राम में कॉल किया. उसने होस्ट से अपने बॉयफ्रेंड को फोन करने के लिए कहा. लड़की ने बताया कि उसे शक है कि बॉयफ्रेंड का सहकर्मी के साथ अफेयर है.

Advertisement

होस्ट ने बॉयफ्रेंड से सच उगलवाने के लिए एक दिलचस्प ट्रिक अपनाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. 

होस्ट ने वर्जीनिया नाम की लड़की बनकर बॉयफ्रेंड को कॉल किया और कहा कि वह उसकी सहकर्मी की दोस्त बोल रही है.

वर्जीनिया ने कहा कि वह अपनी दोस्त के लिए एक सरप्राइज पार्टी ऑर्गनाइज कर रही है और इसके लिए वह उसके करीबी दोस्तों को बुलाना चाहती है. सहकर्मी की पार्टी में जाने का इनविटेशन पाकर बॉयफ्रेंड खुश हो गया. 

जब होस्ट (वर्जीनिया) ने बॉयफ्रेंड से कहा कि पार्टी से पहले उसे सहकर्मी के साथ डेट पर जाना होगा तो उसने फौरन हामी भर दी. होस्ट ने फोन पर कहा- 'शायद आप दोनों करीबी हैं, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं, इसलिए डेट पर जाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.' इसपर बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- 'हां, आप ये कह सकते हैं...' 

Advertisement

ये सुनते ही मामला साफ हो गया कि बॉयफ्रेंड अपनी 5 साल पुरानी गर्लफ्रेंड को धोखा दे रहा है और उसका सहकर्मी से अफेयर है.

गौरतलब है कि बॉयफ्रेंड की सारी बातें लाइव प्रोग्राम में हर कोई सुन रहा था. ऐसे में सबके सामने उसकी धोखेबाजी का भंडाफोड़ हो गया. आखिर में फोन काटते हुए होस्ट ने जब ये कहा कि सारी बातें आपकी गर्लफ्रेंड भी सुन रही है तो बॉयफ्रेंड चौंक गया और बहाने बनाने लगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement