Advertisement

शेखों की दावत में चीता बना खास मेहमान, वीडियो देख लोगों ने कहा -ये शान है या सनक?

एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शानदार दावत का नज़ारा देखने को मिलता है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एक ऐसा मेहमान शामिल है जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे।

शेखों की दावत में घुस आया चीता, मेहमानों के उड़ गए होश( Photo Credit-@uae_lionking) शेखों की दावत में घुस आया चीता, मेहमानों के उड़ गए होश( Photo Credit-@uae_lionking)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

सोशल मीडिया पर अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ नजारे ऐसे होते हैं जो हर किसी को चौंका देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शानदार दावत का नजारा दिखता है, लेकिन इसमें शामिल एक मेहमान को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेखों की भव्य दावत चल रही थी .लंबे-लंबे गलीचे बिछे थे, बड़े-बड़े थालों में बिरयानी परोसी जा रही थी, और सभी मेहमान आराम से बैठे लुत्फ उठा रहे थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने इस दावत को सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया क्योंकि थोड़ी देर में एक चीता भी आ कर शामिल हो गया.

Advertisement

जब अचानक आ जाता है चीता...

दिलचस्प बात यह है कि चीता खाने की खुशबू सूंघते हुए धीरे-धीरे शेखों की महफिल में शामिल होता है. आमतौर पर इस खतरनाक शिकारी को देखकर लोग डरकर भाग खड़े होते, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग था. वहां मौजूद लोगों को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा. बल्कि वे इसे देखकर भी उतने ही शांत बने रहे, ऐसा लगा जैसे उनके लिए कोई आम बात हो.

देखें वीडियो..

 

ये वीडियो @uae_lionking में शेयर किया गया है. इसे अबतक 7. 8 मिलियन लोगों ने देखा है.वीडियो में दिखता है चीता को एक शख्स ने आराम से बैठने दिया, बाद चीता बड़े इत्मीनान से उनके साथ दावत का मजा लेता दिखा. यह नजारा किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा था.@uae_lionking इंस्टाग्राम पर एक पॉपुलर पेज है, जो UAE में शेखों और रईस लोगों के साथ जंगली जानवरों के वीडियो शेयर करता रहता है. इस पेज पर अक्सर शेर, चीता, बाघ और दूसरे खतरनाक जानवरों के साथ आराम से बैठे लोगों के वीडियो देखने को मिलते हैं.

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग कमेंट कर रहे हैं-'ये है असली शेखों की शान!' तो कुछ मजाक में कह रहे हैं-चीता भी बिरयानी का शौकीन निकला! वहीं, कुछ लोगों का मानना था कि इंसानों की दावत में चीते को शामिल करना जोखिम भरा है. कुछ लोगों ने इसे शान नहीं, बल्कि सनक करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement