Advertisement

ग्लैमरस ड्रेस की वजह से लोगों ने किया ट्रोल, टीचर बोलीं- दिक्कत क्या है?

स्‍कूल में पढ़ाने वाली टीचर अपने ड्रेसिंग स्‍टाइल के कारण लोगों के निशाने पर आ गई. लेकिन टीचर ने लोगों से पूछा आखिर उनकी ड्रेस में दिक्‍कत क्‍या है? टिकटॉक पर वीडियो बनाकर इस टीचर ने अपनी कहानी बताई है. टीचर ने कहा कि लोग सोचते हैं कि टीचर की जॉब में एक खास तरह ही ड्रेस ही पहननी चाहिए

टीचर एलिस को यूजर कर रहे हैं ट्रोल (TikTok) टीचर एलिस को यूजर कर रहे हैं ट्रोल (TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

केमेस्‍ट्री पढ़ाने वाली टीचर अपने ड्रेसिंग स्‍टाइल के कारण लोगों के निशाने पर आ गई. टीचर का दावा है कि जो कपड़े उसने पहने हैं, वह पूरी तरह से उपयुक्‍त हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर अपने आउटफिट की वजह से वह ट्रोल हो रही हैं. लोगों का कहना है कि जो ड्रेस वह पहनी हुई हैं वह टीचर के लिहाज से उपयुक्‍त नहीं हैं. 

Advertisement

23 साल की एलिस टिकटॉक पर  @betterbegoodthannot यूजरनेम से वीडियो शेयर करती हैं. वह केमेस्‍ट्री पढ़ाती हैं. एलिस का कहना है कि लोग सोचते हैं कि टीचर की जॉब में एक खास तरह ही ड्रेस ही पहननी चाहिए, लेकिन वह वैसा नहीं करना चाहतीं. एलिस की बात पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग ओपिनियन दे रहे हैं. 

टीचर एलिस अपनी ड्रेस के कारण हुई आलोचना का शिकार (TikTok)

टिकटॉक पर एलिस ने वीडियो में लिखा, 'टीचर इस तरह की आउटफिट नहीं पहन सकती है? आउटफिट क्‍या है? इस पोस्‍ट में एलिस काले रंग के कॉरसेट लेदर टॉप और मिनी स्‍कर्ट में नजर आ रही हैं.

वीडियो के अंत में एलिस अपने बाल लहराती हुई और शीशे के सामने लिपिस्‍टक लगाती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ एलिस ने कैप्‍शन लिखते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा? आपको क्‍या लगता है. इस पर तमाम यूजर्स ने अपनी राय रखी है. कई लोगों ने लिखा कि टीचर को एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए.

Advertisement

एक यूजर ने टीचर से सवाल पूछा कि क्या आप फेमस होने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तो ये स्टंट नहीं कर रही हैं? वहीं, कुछ लोगों ने लिखा कि ट्रोल करने वाले तर्क सुनने के लिए तैयार नहीं होते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement