Advertisement

चेन्नई रेलवे पुलिस का 'एन्जॉय एन्जामी' पर डांस, कोरोना पर जागरूकता का संदेश

चेन्नई रेलवे पुलिस ने अभी काफी वायरल चल रहे गाने एन्जॉय एन्जामी (Enjoy Enjaami') पर भी डांस किया. इस गाने पर केरल पुलिस ने भी हाल ही में डांस किया था. यहां एन्जामी का मोटा माटी अर्थ 'मेरे प्रिय' शब्द से माना जा सकता है.

चेन्नई रेलवे पुलिस डांस करते हुए चेन्नई रेलवे पुलिस डांस करते हुए
प्रमोद माधव
  • चेन्नई ,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • कोरोना पर जागरूकता फैलाने के लिए अनूठा प्रयोग
  • केरल पुलिस ने किया था 'एंजॉय एंजामी' पर डांस
  • अब चेन्नई रेलवे पुलिस ने भी डांस करके किया हैरान

केरल पुलिस के बाद अब चेन्नई रेलवे पुलिस ने देश के नागरिकों और रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की जागरूकता के लिए नृत्य का आयोजन किया है. इस नृत्य के माध्यम से चेन्नई रेलवे पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग समझाया.

मुश्किल वक्त में भी कैसे सबको साहस रखना है, तसल्ली रखनी है, खुश रहना है, ये सब नृत्य के माध्यम से समझाने की कोशिश चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की रेलवे पुलिस द्वारा की गई. इस दौरान रेलवे की महिला पुलिस ने पूरी ड्रेस के साथ हाथों में दस्ताने हैं और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.

Advertisement

चेन्नई रेलवे पुलिस ने अभी काफी वायरल चल रहे गाने एन्जॉय एन्जामी (Enjoy Enjaami') पर भी डांस किया. इस गाने पर केरल पुलिस ने भी हाल ही में डांस किया था. यहां एन्जामी का मोटा माटी अर्थ 'मेरे प्रिय' शब्द से माना जा सकता है, इसका अर्थ होता है किसी ऐसे व्यक्ति को संबोधित करना जिसके प्रति दिल में सम्मान हो, प्यार हो. इस डांस का वीडियो देखने के लिए आप नीचे के ट्वीट पर भी क्लिक कर सकते हैं:-

चेन्नई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जब रेलवे पुलिस ने कोरोना नियमों पर जागरूकता के लिए ये डांस करना शुरू किया तो आ-जा रहे यात्री रोमांचित हो गए, उन्होंने रेलवे पुलिस का दूसरा चेहरा भी देखा. अक्सर सब देखते हैं कि रेलवे पुलिस एकदम अलर्ट मोड में रहती है. जिस तरह का व्यवहार रेलवे पुलिस में दिखाई दे रही थी इससे साफ पता चल जा रहा है कि रेलवे पुलिस ने इसकी पहले से तैयारी की रही होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement