Advertisement

सांप और मॉनिटर लिजार्ड को अकेले पकड़ती है यह महिला, Video देखकर लोग हैरान!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एनिमल रेस्क्यूअर अजीता पांडे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मॉनिटर लिजार्ड को पकडती नजर आ रही हैं.यह घटना तब हुई जब अजीता को सूचना मिली कि एक मॉनिटर लिजार्ड गलती से घर के पानी के टैंक में गिर गया है.

छत्तीसगढ़ की बहादुर रेस्क्यूअर का वीडियो वायरल( (Photos: Ajita Pandey/Instagram) छत्तीसगढ़ की बहादुर रेस्क्यूअर का वीडियो वायरल( (Photos: Ajita Pandey/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एनिमल रेस्क्यूअर अजीता पांडे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मॉनिटर लिजार्ड को पकडती नजर आ रही हैं.

पानी के टैंक में गिरा था लिजार्ड
यह घटना तब हुई जब अजीता को सूचना मिली कि एक मॉनिटर लिज़ार्ड गलती से घर के पानी के टैंक में गिर गया है. अजीता तुरंत मौके पर पहुंचीं और एक छड़ी की मदद से उसे पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने लिजार्ड की पूंछ को अपने नंगे हाथों से थाम लिया.

Advertisement

लिजार्ड ने किया हमला, लेकिन नहीं डरीं अजीता
बचाव के दौरान लिजार्ड ने दो बार उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन अजीता शांत रहीं और बहादुरी से बचाव पूरा किया. उनकी इस हिम्मत ने लोगों को हैरान कर दिया.

देखें वीडियो

 

पहले भी हो चुका है वीडियो वायरल
यह पहली बार नहीं है जब अजीता का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ऑफिस में फाइलों के बीच छिपे खतरनाक सांपों को पकड़ रही थीं. वह इतनी निडरता से काम कर रही थीं कि किसी को एहसास भी नहीं हुआ कि वह सांप कितना खतरनाक हो सकता है.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर फैंस के फेवरेट
अजीता की बहादुरी और उनके कारनामों की वजह से वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 128k फॉलोवर्स हैं, और उनके हर वीडियो पर हजारों कमेंट्स आते हैं. जहां कई लोग उनकी हिम्मत की तारीफ करते हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह भी देते हैं.

Advertisement

जरूरी है सतर्कता
सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, ऐसे जोखिम भरे काम करते समय जरूरी सेफ्टी मिजर्स अपनाने चाहिए, ताकि कोई अनहोनी न हो. लेकिन अजीता की निडरता और हिम्मत ने उन्हें इंटरनेट पर एक स्टार बना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement