Advertisement

रेस्टोरेंट में चिकन खाने गई महिला हुई बेहाल, गले में फंसी मुर्गे की हड्डी! फिर...

महिला ने बताया कि चिकन खाते वक्त उसके गले में मुर्गे की छोटी सी हड्डी फंस गई. जिसके चलते उसे गले में दर्द महसूस होने लगा. जब वो डॉक्टर के पास गई तो उसे सर्जरी के बजाय अजीब सा उपाय बताया गया.

महिला के गले में फंसा चिकन बोन (सांकेतिक फोटो- Pexels)- महिला के गले में फंसा चिकन बोन (सांकेतिक फोटो- Pexels)-
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

एक महिला ने हैरान कर देने वाला दावा किया. उसने बताया कि चिकन खाते वक्त उसके गले में मुर्गे की छोटी सी हड्डी फंस गई. जिसके चलते उसे गले में दर्द महसूस होने लगा. जब वो डॉक्टर के पास गई तो उसे सर्जरी के बजाय अजीब सा उपाय बताया गया. जिसे अमल में लाने के बाद महिला को अपने गले में फंसी चिकन बोन से छुटकारा मिल गया. मामला न्यूजीलैंड का है. 
 
डच मीडिया कंपनी Stuff के मुताबिक, बेथ ब्रैश नाम की महिला पिछले हफ्ते वेलिंग्टन स्थित एक रेस्टोरेंट गई थीं. यहां उन्होंने चिकन की एक डिश ऑर्डर की. वेटर ने पूछा कि क्या वो इसे हड्डियों के साथ लेंगी या इसके बिना (Bone Less Chicken). बेथ ने बोन वाली डिश ऑर्डर की. 

Advertisement

लेकिन खाते वक्त चिकन बोन उनके गले में फंस गई. उन्हें दर्द महसूस हुआ लेकिन उन्होंने रेस्टोरेंट में कोई विवाद नहीं किया. घर आने के दो-तीन बाद भी बेथ गले के दर्द से परेशान थीं. ऐसे में वो नजदीकी क्लिनिक पहुंचीं और डॉक्टर को दिखाया. 

बेथ ब्रैश (Beth Brash)

जांच में कन्फर्म हो गया कि बेथ के गले में चिकन बोन फंसी हुई है, जो कि बहुत ही छोटी सी थी. बेथ को लगा कि इसे निकालने के लिए कोई प्रोसीजर बताया जाएगा लेकिन वो उस वक्त हैरान रह गईं जब डॉक्टर ने सर्जरी के बजाय अजीब सलाह दी. 

बकौल बेथ- डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं कुछ दिन कोल्डड्रिंक पीती रहूं. इससे मेरे गले में फंसी चिकन बोन अपने आप गल जाएगी. हालांकि, बेथ असमंजस में थीं फिर भी उन्होंने ऐसा ही किया. नतीजा दो दिन में ही उनक गला पहले की तरह ठीक हो गया. 

Advertisement

इस घटना को लेकर डच मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. ब्रायन बेट्टी ने बताया कि ये कोई समाधान नहीं हो सकता. हां, इतना जरूर है कि एसिडिक ड्रिंक से हड्डी भी गल सकती है. डॉक्टर आमतौर पर मरीजों को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement