Advertisement

कब-कैसे गुरप्रीत कौर को दिल दे बैठे पंजाब के CM भगवंत मान?

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, गुरप्रीत कौर भगवंत मान की मां और बहन को जानती थीं. उन्होंने ही इस रिश्ते को मंजूरी दी थी. भगवंत की मां चाहती थीं कि बेटा मुख्यमंत्री बनने के बाद गुरप्रीत कौर के साथ घर बसा ले. लेकिन पंजाब में पहले कैबिनेट विस्तार तक शादी की योजना को रोक दिया गया था. 

पंजाब के सीएम भगवंत मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर पंजाब के सीएम भगवंत मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • भगवंत मान-गुरप्रीत कौर की शादी
  • 4 साल से एक दूसरे को हैं जानते
  • कौर ने मान के लिए किया था चुनाव प्रचार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. डॉक्टर गुरप्रीत कौर संग उनकी शादी होने वाली है. दोनों पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानते थे. लेकिन उनके परिवारों ने इस रिश्ते को गोपनीय रखा. बुधवार तक उन्होंने भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी को सार्वजनिक नहीं किया था.

दिलचस्प बात यह है कि दोनों परिवारों ने अपने करीबी रिश्तेदारों को भी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था. परिजनों ने मीडिया को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और टेलीविजन चैनलों पर इस घोषणा के बारे में पता चला. 

Advertisement

गुरप्रीत 2019 में भगवंत मान से मिली थीं

पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि गुरप्रीत 2019 में भगवंत मान से मिली थीं. उन्होंने मान के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी किया था. वो उनके सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आई थीं. 

गुरप्रीत कौर भगवंत मान की मां और बहन को जानती थीं. दोनों ने ही रिश्ते को मंजूरी दी थी. भगवंत की मां चाहती थीं कि बेटा मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ घर बसा ले. लेकिन पंजाब में पहले कैबिनेट विस्तार तक शादी की योजना को रोक दिया गया था. 

हालांकि, शादी की तैयारियां पहले से ही चल रही थीं. शादी की तैयारियों के लिए गुरप्रीत कौर की बड़ी बहन नवनीत कौर, जो अमेरिकी नागरिक हैं, 20 दिन पहले ही पंजाब (पिहोवा) आ गई थीं. 

Advertisement
डॉक्टर गुरप्रीत कौर

गुरप्रीत कौर का परिवार छह महीने पहले ही मोहाली शिफ्ट हुआ था. भगवंत मान खुद काफी समय तक मोहाली में रहे. कहा जाता है इसी दौरान दोनों करीब आए. बता दें कि भगवंत मान पंजाब के पहले ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए शादी की. 

भगवंत मान की ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से उनका 2015 में तलाक हो गया था. इंदरप्रीत अपने दो बच्चों संग अमेरिका में रहती हैं. भगवंत मान ने जब पहली बार 2014 में संगरूर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, तब इंदरप्रीत कौर ने उनके पक्ष में प्रचार किया था. हालांकि चुनाव जीतने के बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया और इंदरप्रीत अमेरिका में शिफ्ट हो गईं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement