Advertisement

प्लेन क्रैश हुआ, सब मारे गए! 17 दिन बाद पता चला कि बच्चे जीवित हैं, मगर अब...

ये विमान करीब 17 दिन पहले जंगल में क्रैश हो गया था. इसमें सवार लोगों में एक 11 महीने का बच्चा शामिल था. सेना ने हादसे के बाद बड़े स्तर पर बचाव अभियान शुरू किया है.

जंगलों में क्रैश हुआ था विमान (तस्वीर- Colombian Air Force/Twitter) जंगलों में क्रैश हुआ था विमान (तस्वीर- Colombian Air Force/Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

कोलंबिया में अमेजन के जंगलों में 17 दिन पहले एक विमान क्रैश हुआ था. खबर आई कि इसमें सवार सभी लोग मारे गए हैं. विमान के यात्रियों में वयस्कों के साथ बच्चे भी शामिल थे. एक बच्चे की उम्र महज 11 महीने है. इसके बाद जो खबर आई थी, उसने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी. लेकिन उससे मिली उम्मीदें भी अब धूमिल हो रही हैं. खबर ये थी कि विमान में सवार चार बच्चे कथित तौर पर जीवित हैं. 

Advertisement

ऐसा इस आधार पर कहा गया क्योंकि तलाशी अभियान के दौरान सैनिकों को डंडियों और झाड़ियों से बने शेल्टर दिखे. जब आगे और जांच की गई, तो बच्चे के दूध की बोतल और कुछ आधे खाए हुए फल मिले. इसके अलावा विमान का मलबा और तीन वयस्कों के शव पहले ही मिल गए थे. वहां आसपास बच्चों का अता पता नहीं था. इससे ये अंदाजा लगाया गया कि चारों बच्चे जीवित हैं. मगर अभी तक बच्चों को ढूंढा नहीं जा सका है. 

100 से अधिक सैनिक तैनात

इनकी तलाश के लिए अधिकारियों ने यहां 100 से अधिक सैनिकों और स्निफर डॉग्स को तैनात किया है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, घटना में तीन वयस्कों की मौत हो गई थी. देश के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक ट्वीट में कहा था कि सेना द्वारा 'तेजी से खोज के बाद' पता चला है कि बच्चे जीवित हैं. देश के लिए खुशी की बात है. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. 

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने ट्वीट इसलिए डिलीट कर दिया क्योंकि खबर की पुष्टि नहीं हुई थी. इससे पहले देश के सशस्त्र बलों ने कहा था कि तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है. बचावकर्मियों को झाड़ियों और डंडियों की मदद से बना एक शेल्टर दिखा है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि हादसे के बाद लोग जीवित बचे हैं.  

कैसे पता चला था कि बच्चे जीवित हैं?
 
कोलंबिया के न्यूज आउटलेट एल एस्पेक्टेडर ने बताया कि सेना ने बच्चों के मिलने की रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की है लेकिन ऐसी खबर है कि ये जानकारी सरकारी एजेंसी को मिली है. क्रैश विमान के मालिक एवियानलाइन चार्टर्स ने कहा कि जहां तलाश चल रही है, वहां से उसके एक पायलट ने बताया कि बच्चे शायद बच गए हैं. ये सभी जीवित हैं और इन्हें नाव से लाया जाएगा. सेना ने आधे खाए हुए फल और बच्चे की दूध की बोतल की तस्वीर भी जारी की थी.

बचावकर्मियों का मानना है कि 1 मई को विमान क्रैश होने के बाद से बच्चे जंगल में घूम रहे हैं. इनमें 13 साल, 9 साल, 4 साल और 11 महीने का बच्चा है. सोमवार और मंगलवार को पायलट और वयस्कों के शव मिले थे. मृतकों में से एक इन चार बच्चों की मां थी. 40 मीटर ऊंचे पेड़, जंगली जानवर और भारी बारिश ने सर्च ऑपरेशन को मुश्किल बना दिया है.

Advertisement

वहीं सेना अभी तक बच्चों से संपर्क नहीं कर पाई है, उसे बस बच्चों के सामान की वजह से उनके जीवित होने का पता चला है. विमान क्रैश के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विमान के रडार से गायब होने से कुछ मिनट पहले पायलट को ईंजन से जुड़ी दिक्कतें आ रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement