Advertisement

Gabriel Boric Dog: चर्चा में चिली के नए राष्‍ट्रपति का कुत्ता, दे रहा इंटरव्‍यू और कर रहा लाइव चैट!

Chile president Gabriel Boric Dog Brownie: चिली के राष्‍ट्रपति गैब्रियल बोरिक का कुत्‍ता ब्राउनी सोशल मीडिया पर चंद दिनों में पॉपुलर हो गया है, उसके 3 लाख से ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं.

चिली के राष्‍ट्रपति ग्रैबियल बोरिक (AP) चिली के राष्‍ट्रपति ग्रैबियल बोरिक (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • चिली के राष्‍ट्रपति बने हैं गैब्रियल बोरिक
  • ग्रैबियल बोरिक का कुत्‍ता बना सोशल मीडिया स्‍टार

Gabriel Boric Dog Brownie: 19 दिसंबर को चिली को नया राष्‍ट्रपति मिला, जब 35 साल के गैब्रियल बोरिक चिली के राष्ट्रपति बने. उनका सत्‍ता में आना पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय था. क्‍योंकि वह 35 साल में चिली के सबसे कम उम्र के राष्‍ट्रपति बने.

इसके साथ ही वामपंथ का परचम उन्‍होंने अपने देश में बुलंद किया. उन्‍होंने दक्षिणपंथी नेता 55 साल के जोस एंतानियो को मात दी थी. गैब्रियल को 56 फीसदी वोट मिले हैं. गैब्रियल अब अपने देश में वामपंथ के नये चेहरे भी बन गए हैं. 

Advertisement

Es deber de todos unirnos para garantizar que la Convención Constitucional llegue a buen puerto. Desde La Moneda estaremos al servicio de este proceso diverso y democrático, respetando su autonomía. pic.twitter.com/RMynlp8VT1

— Gabriel Boric Font (@gabrielboric) December 21, 2021

ये तो थी ग्रैबियल बोरिक से जुड़ी खास बातें, लेकिन अब वह दूसरे कारण से चर्चा में हैं. डेली मेल पर प्रकाशित खबर के अनुसार, ग्रैबियल ने अपने कुत्‍ते ब्राउनी ( Brownie) का इंस्‍टाग्राम अकाउंट (Brownie Instagram) बनाया है.

महज कुछ दिनों में उनका कुत्‍ता ब्राउनी अब सोशल मीडिया पर स्‍टार बन गया है. चिली के राष्ट्रपति का डॉगी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के कुत्‍ते से चैट भी की. जिसका पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल है. उसने फेसटाइम पर अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति के कुत्‍ते Dylan से बात की. इसके बाद Dylan ने अपने पोस्‍ट में लिखा कि, ' हम आपस में बात करके इस दुनिया को और बेहतर बनाएंगे. 

Advertisement

 

Dylan ने ब्राउनी को बधाई भी  दी है. गैब्रियल ने अपने कुत्‍ते का अकाउंट ठीक उस दिन बनाया, जिस दिन उन्‍होंने चुनाव में जीत दर्ज की थी. अकाउंट बनने के कुछ दिनों के अंदर ही ब्राउनी के 3 लाख से ज्‍यादा फॉलोवर्स  हो गए हैं. उसके ये फॉलोवर्स अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति के कुत्‍ते के फॉलोवर्स से भी ज्‍यादा हैं. वहीं  एक फोटो में तो वह चिली के मॉनिंग शो में इंटरव्‍यू देता हुआ भी दिखाई दे रहा है. 

बात वापस चिली के राष्‍ट्रपति बोरिक की की जाए तो उन्‍होंने साल 2014 में पहली बार चुनकर कांग्रेस पहुंचे थे. तब उन्‍होंने हायर एजुकेशन को लेकर प्रदर्शन किया था. उनकी जीत ने एक बार फिर देश में वामपंथ को नया आयाम दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement