Advertisement

कितने मर्डर किए और कहां दफनाईं लाश? मरते हुए शख्स ने नर्स को बताए खौफनाक राज

एक नर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि - हमारे अस्पताल में एक गैंगस्टर गिरोह का एक पूर्व सदस्य कैंसर से मर रहा था. उसे बड़े गुनाह कबूल किए. उसने कबूल किया था कि वह कई सालों तक गैंग का हिट-मैन रहा है. उसने कई हैरान करने वाली बातें बताईं.

सांकेतिक तस्वीर (Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

अक्सर लोग मरते हुए परिवार को बड़े राज बता जाते हैं जैसे कि किसी खास जगह छुपाया हुआ पैसा. इसके अलावा जिंदगी की कोई बड़ी भूल या फिर पति या पत्नी के साथ धोखे जैसी चीजें भी लोग मरते हुए परिवार को बताते हैं और माफी मांगते हैं. लेकिन हाल में एक अस्पताल की नर्स ने एक मरीज द्वारा मरने से पहले कबूले गए खौफनाक राज के बारे में बताया तो लोग हैरान रह गए.

Advertisement

किसी ने रेडिट पर एक सवाल किया था कि मरते हुए किसी ने सबसे खतरनाक कौन सा राज बताया होगा? इसी पर उस नर्स ने जवाब दिया था. उसने लिखा- हमारे अस्पताल में एक गैंगस्टर गिरोह का एक पूर्व सदस्य कैंसर से मर रहा था. उसने बड़े गुनाह कबूल किए. उसने कबूल किया था कि वह कई सालों तक गैंग का हिट-मैन रहा है.

नर्स ने बताया कि 'वह कई हत्याओं को कबूल करना चाहता था और पुलिस को बताना चाहता था कि उसने लाशों को कहां दफनाया है. वह यह जानकर सुकून से मरना चाहता था कि जिन लोगों को उसने मारा है उनके जीवित परिवारों को पता चल जाए कि उनकी लाश को कहा गाड़ा गया था.

नर्स ने आगे लिखा- इस मामले में हमें अस्पताल की कानूनी टीम को शामिल करना पड़ा क्योंकि हमारे पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई पॉलिसी नहीं है. पुलिस के सामने पड़ने पर उस व्यक्ति ने दशकों पहले मास मर्डर की बात कबूल कर ली.'
 
नर्स का ये पोस्ट पढ़कर लोग हैरान रह गए और पूछने लगे कि आखिर आगे क्या हुआ? क्या उसे गिरफ्तार करके जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया?
 
एक अन्य यूजर ने कहा- 'मुझे शक है कि क्या उसने वास्तव में यह सब खुद किया है. क्योंकि यह हत्यारे दोस्तों के लिए कवर करने का आइडिया भी हो सकता है, क्योंकि ऐसे आदमी की मौत के साथ ही केस बंद हो जाएंगे.' एक तीसरे यूजर ने कहा- 'एक तरफ, यह बहुत अच्छी बात है कि उसने इस जानकारी का खुलासा किया. दूसरी बात यह भी है कि अगर वह मर नहीं रहा होता, तो शायद उसने कभी अपना मुंह नहीं खोला होता.'

Advertisement

एक अन्य पोस्ट में, नर्स ने कहा- "पुलिस ने उसका बयान लिया लेकिन उस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया क्योंकि वह सचमुच मर रहा था. एक सप्ताह बाद उसकी मृत्यु हो गई. हमें कभी पता नहीं चला कि उसने जो जानकारी दी थी उससे कुछ हुआ या नहीं. मैं इसके बारे में एक बड़ी खबर की उम्मीद करती रही लेकिन कुछ नहीं हुआ. गिरोह के कनेक्शन के कारण हम बहुत अधिक सवाल नहीं पूछना चाहते थे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement