Advertisement

जब चिंपैंजी इंसानों की तरह रगड़-रगड़ कर धोने लगा कपड़े, देखकर हैरत में लोग

ऐसे में चिंपैंजी का इंसान की नकल करते हुए कपड़े धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चिंपैंजी के कपड़े धोने का वीडियो देखकर आप भी दांतों तले उंगलिया दबा लेंगे.

स्क्रीन ग्रैब स्क्रीन ग्रैब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • इंसानों की तरह कपड़े धोता है ये चिंपैंजी
  • चिंपैंजी के कपड़े धोने का वीडियो हुआ वायरल

चिंपैंजी बेहद बुद्धिमान जानवर होता है और यह एक सच्चाई है. वे बहुत जल्दी कुछ भी सीख जाते हैं और इंसान के हर काम की नकल कर सकते हैं. मनुष्य और चिंपैंजी अपने डीएनए का 98.8 प्रतिशत हिस्सा एक दूसरे से साझा करते हैं. 

ऐसे में चिंपैंजी का इंसान की नकल करते हुए कपड़े धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चिंपैंजी के कपड़े धोने का वीडियो देखकर आप भी दांतों तले उंगलिया दबा लेंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक छोटे से वीडियो क्लिप में  चिंपैंजी को बिल्कुल इंसानों की तरह पानी के पास बैठकर कपड़े धोते हुए दिखाया गया है.  वह नीचे बैठकर पीले रंग की टी-शर्ट को देसी अंदाज में धो रहा था.

चिंपैंजी ने बिल्कुल इंसानों की तरह पहले कपड़े को चिकना किया, फिर उस पर साबुन लगाया और उसे साफ करने के लिए रगड़ने लगा. इसके बाद उसने धोने के लिए पानी का भी इस्तेमाल किया.

चिंपैंजी साफ तौर पर एक इंसान की नकल कर रहा था. ऐसा लग रहा था कि यह जानवर कपड़े को धोने के सभी तरीकों को जानता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर सचिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने हैरानी जताई की एक जानवर इतनी सफाई से कपड़े कैसे धो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement