Advertisement

अनोखा रिकॉर्ड, 64 साल की उम्र में बनी मां

अगर आप ये सोचते हैं कि मां बनने की एक उम्र होती है तो चीन की यह महिला आपको गलत साबित कर सकती है. जानिये क्यों...

Representational Image Of Baby Representational Image Of Baby
मेधा चावला/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

अगर आपको लगता है कि कोई महिला 60 साल की उम्र में मां नहीं बन सकती है तो आप संभवत: गलत हैं. चीन के एक छोटे से प्रांत में ऐसा ही हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. चीन में एक अनोखी मां देखने को मिली है, जिसने 64 साल की उम्र में एक सेहतमंद बच्चे को जन्म दिया है.

Advertisement

दुनिया की सबसे बजुर्ग महिला हैं एमा, मनाया 117वां जन्‍मदिन

हालांकि हालिया वर्षों में चीन में कई उम्रदराज महिलाओं के मां बनने के मामले सामने आए हैं, पर 64 वर्ष में मां बनने का मामला पहली बार सामने आया है.

कुत्ते को किया किडनैप, मांगी लाखों की फिरौती

64 साल की उम्र में स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के साथ ही यह महिला चीन की सबसे उम्रदराज मां बन गई हैं.

आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 64 वर्षीय मां ने जिलन प्रांत के एक अस्पताल में सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए एक लड़के को जन्म दिया है. बच्चे का वजन 3.7 किलोग्राम है. हालांकि खबर में महिला की पहचान को उजागर नहीं किया गया है. महिला ने आईवीएफ के जरिए गर्भधारण किया था.

मंदबुद्धि बच्चों के लिए वरदान बना ऊंटनी का दूध

Advertisement

64 साल में मां बनने वाली महिला और उसके बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं, जिसमें वह बच्चे और नर्स के साथ प्रसव कक्ष में नजर आ रही है.

सरकारी अखबार चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसके पति ने साक्षात्कार देने से इंकार कर दिया, लेकिन परिवार के करीबियों का कहना है कि दंपति ने अपने पहले बच्चे को खोने के बाद एक बार फिर बच्चा पाने का निर्णय किया था. दोबारा मां बनने में मदद करने वाले डॉ. तेंग होंग ने बताया कि इस उम्र में बच्चे को जन्म देना एक जोखिम भरा निर्णय है. लेकिन साथ ही यह एक बहादुरी भरा और समझने लायक भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement