Advertisement

'तुमने मुझे अंधा कर दिया...' ब्यूटी क्लीनिक को ठगने का शॉकिंग तरीका, लगाया 1.15 करोड़ का चूना

ब्यूटी क्लीनिकों को ठगने वाले गैंग का भांडाफोड़ होने के बाद अदालत ने इन सभी को जबरन वसूली के लिए नौ महीने से लेकर 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई है. इसमें 2,000 से 50,000 युआन तक का जुर्माना भी लगाया गया.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो - shutterstock) सांकेतिक तस्वीर (फोटो - shutterstock)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

दुनिया में ठगों और जालसाजों की कमी नहीं. कुछ लोग पैसों के लिए सारी हदें ही पार कर देते हैं. इसी तरह के कुछ बड़े फर्जीवाड़े चीन में सामने आए हैं.  मध्य चीन के हुबेई प्रांत के येचांग में एक ब्यूटी क्लीनिक के मालिक कियान और जू काम में अच्छे खासे नुकसान के बाद सेअलग ही राह पर निकल गए.

ब्यूटी क्लिनिक में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

Advertisement

दोनों अच्छी तरह जानते थे किसी कॉस्मेटिक प्रोसीजर में स्किन या चेहरे को कोई नुकसान होने पर क्लाइंट केस करने की धमकी देकर इसकी भरपाई वसूलते हैं. उन्होंने भी यही करना शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने 9 लोगों की टीम बनाई और सबको काम सौंपे. खेल शुरू होता था चेहरे पर हयालूरोनिक एसिड इंजेक्शन के लिए एक ब्यूटी क्लिनिक में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने से. ये इंजेक्शन झुर्रियां मिटाने और रंग गोरा करने के लिए होते हैं.

आंख में डाला मायड्रायटिक आई ड्रॉप

इसके बाद वे प्रोसीजर के लिए एक गैंग मेंबर क्लीनिक में पहुंचता है और प्रोसीजर के दौरान चुपके से अपनी आंख में मायड्रायटिक आई ड्रॉप डाल लेता है. इसके बाद वो कहता है कि आपसे कुछ गड़बड़ हुई है, आंखों में दर्द हो रहा है और कुछ नहीं दिख रहा. जबकि आम तौर पर  मायड्रायटिक आई ड्रॉप आंख की मांसपेशियों को आराम देता है और पुतली को फैलाता है.  

Advertisement

1.15 करोड़ रुपये की ठगी

इसके बाद ठग सदस्य हड़बड़ा कर अस्पताल बोलकर निकल जाता है. वह घर जाकर क्लीनिक मालिकों को फोन करके अंधा हो जाने की बात कहता है और केस करने की धमकी देता है. जब क्लीनिक मालिक डर जाते हैं तो वह उनपर मुआवजा देने का दबाव बनाता है. कानूनी कार्रवाई के डर से, अधिकतर क्लीनिक मालिकों ने गैंग को 40,000 युआन (4.7 लाख रुपये) से 100,000 युआन (11 लाख रुपये) तक का मुआवजा दिया जबकि किसी को कोई अंधापन नहीं हुआ था.  अगस्त से नवंबर 2022 तक, गिरोह ने लगभग 20 ब्यूटी क्लीनिकों के साथ लगभग 1.15 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगी के इस पैसे को पूरे गैंग में बांटा जाता था और कियान और जू अपने हिस्से के पैसे से अपने क्लीनिक के घाटे की भरपाई करते.

नौ महीने से लेकर 10 साल तक की जेल

गैंग का भांडाफोड़ होने के बाद अदालत ने इन सभी को जबरन वसूली के लिए नौ महीने से लेकर 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई है. इसमें 2,000 से 50,000 युआन तक का जुर्माना भी लगाया गया. द सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट ऑफ चाइना के आधिकारिक मीडिया आउटलेट प्रोक्यूरेटोरियल डेली द्वारा रिपोर्ट किए गए इस मामले ने  लोगों को हैरान  कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement