Advertisement

ऑपरेशन के बीच डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला के सिर में मारे घूंसे, बताई ये बेतुकी वजह

दक्षिणी चीनी शहर गुइगांग के एयर चाइना कंपनी द्वारा संचालित एक अस्पताल में डॉक्टर ने आंख के ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग मरीज के साथ जो किया वह यकीन से परे है. ऑपरेशन के बीच ही डॉक्टर ने मरीज से मारपीट शुरू कर दी.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Unsplash) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं.  डॉक्टरों का अच्छा स्वभाव भी गंभीर बीमारी में इलाज के एक अहम हिस्से के रूप में काम करता है. लेकिन बीते दिनों मरीज के साथ अपने बदतर बर्ताव के चलते चर्चा में आए एक डॉक्टर ने तो सारी हदें ही पार कर दीं. 2019 के चीन के इस मामले में प्रशासन ने अब कार्रवाई की है. यहां डॉक्टर ने आंख के ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग मरीज के साथ जो किया वह यकीन से परे है. 

Advertisement

हिल रही थी तो मारे घूंसे

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दक्षिणी चीनी शहर गुइगांग के एयर चाइना कंपनी द्वारा संचालित एक अस्पताल में हुई थी. घटना का एक वीडियो हाल ही में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हुआ. इसमें डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान हिल रही मरीज के सिर पर घूंसे मारता दिख रहा है. इस सब में महिला को काफी चोट भी आई थी.

ठीक से काम नहीं किया लोकल एनेस्थीसिया

अस्पताल ने बीबीसी को बताया कि सर्जरी के लिए बुजुर्ग महिला मरीज को लोकल एनेस्थीसिया दिया गया था लेकिन शायद वह उसपर उतना असर नहीं किया. नतीजा ये हु्आ कि सर्जरी के दौरान वह अपना सिर और आंखें हिलाती रहीं. साथ ही चूँकि वह लोकल भाषा बोलती थी, इसलिए वह डॉक्टरों के डायरेक्शंस नहीं समझ सकी.

Advertisement

मरीज के माथे पर चोट के निशान

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मरीज के माथे पर चोट के निशान हैं. मरीज के बेटे के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन ने सर्जरी के बाद माफी मांगी और मुआवजे के तौर पर 500 युआन (लगभग 5,800 रुपये) दिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां की बायीं आंख की रोशनी चली गई है जिसके चलते ये ऑपरेशन कराया गया था.

हटाए गए सीईओ और डीन

बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि घटना के वीडियो वायरल होने के बाद, एयर चाइना ने गुइयांग अस्पताल के सीईओ को हटा दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने सर्जन (अस्पताल के डीन)  को भी निलंबित करने की भी घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement