Advertisement

बर्फ की जगह रुई और सफेद रेत से बना दिया 'स्नो विलेज', खुली पोल तो पर्यटकों से मांगी माफी

चीन के एक टूरिस्ट प्रोजेक्ट ने नकली बर्फ से ढंके स्नो विलेज बनाकर लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगी है. गर्म मौसम में भी रुई और सफेद रेत से आर्टिफिशियल बर्फ बनाकर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी गई थी और टूरिस्ट इसे देखकर बर्फबारी का आनंद लेने वहां पहुंचने लगे थे.

चीन में नकली बर्फ से बनाया स्नो विलेज (सोशल मीडिया ग्रैब) चीन में नकली बर्फ से बनाया स्नो विलेज (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

चीन हमेशा कुछ न कुछ अजीबोगरीब हरकतों के लिए सुर्खियों में बना रहता है. इस बार वहां नकली बर्फ से ढंके स्नो विलेज बनाकर पर्यटकों को धोखा देने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी वहां के एक एक्वावर्ल्ड में नकली मछली और चिड़ियाघर में नकली जानवर रखने जैसे मामले सामने आते रहे हैं.
 
इस बार विंटर सीजन असामान्य रूप से गर्म रहने के बावजूद यहां  स्नो विलेज नाम के टूरिस्ट प्लेस को संचालित करने वाले लोगों ने ऐसा काम किया है, जिससे उनकी काफी फजीहत हो रही है.  दरअसल, दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक टूरिस्ट प्लेस में नकली बर्फ से ढंके स्नो विलेज की फोटो प्रचारित-प्रसारित कर पर्यटकों के बीच बड़ा भ्रम फैलाया गया.  बाद में जब इसकी पोल खुली तो उस स्नो विलेज के संचालकों को माफी मांगनी पड़ी.

Advertisement

नए साल पर पर्यटकों के बीच फैलाया गया भ्रम
सिचुआन में चेंग्दू स्थित स्नो विलेज प्रोजेक्ट ने चंद्र नववर्ष के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विंटर वंडरलैंड बनाने की कोशिश की. इसमें एक गांव तैयार किया गया है और यहां के घरों की छतों, लॉन और आसपास के पेड़-पौधों पर झाड़ियों पर नकली बर्फ की परत चढ़ाकर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी प्रचारित प्रसारित कर दी गई. 

टूरिस्ट पहुंचे तो मिली रुई
टूरिस्ट वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि यह बर्फ केवल रूई, झागदार पानी, सफेद रेत और सफेद सूती के चादर से बनाए गए हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में खेतों में और छोटी-छोटी झाड़ियों की शाखाओं में रुई के टुकड़े बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे. छतों पर बिछी बड़ी रुई की चादर पर भी स्टेपल के निशान थे जो मेहमानों को साफ दिखाई दे रहे थे.

Advertisement

दरअसल, इस विंटर वंडरलैंड प्रोजेक्ट ने  असामान्य रूप से गर्म मौसम में इस तरह से लोगों को धोखा देने का काम किया. इस पर इस प्रोजेक्ट ने लोगों से पोल खुलने के बाद माफी भी मांगी. 

लोगों को रिफंड किए गए टिकट के पैसे
रॉयटर्स के अनुसार एक बयान में कहा गया है कि बर्फीला माहौल बनाने के लिए, स्नो विलेज में बर्फ दिखाने के लिए कपास खरीदा गया. लेकिन इससे अपेक्षित प्रभाव नहीं हुआ, जिससे घूमने आए पर्यटकों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. बयान में यह भी कहा गया है कि यहां आने वाले लोगों को रिफंड किया जाएगा.

बर्फबारी से पहले फोटोशूट करने के लिए ऐसा माहौल बनाने की कही बात
स्नो विलेज के एक कर्मचारी ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि हमारे यहां आमतौर पर सर्दियों में बर्फ गिरती है. इसलिए हमने बर्फ गिरने का इंतजार किए बिना  पहले से ही फोटोशूट के लिए यहां ऐसी तैयारी की थी. हालांकि, इस साल मौसम ने साथ नहीं दिया और बर्फ नहीं गिरी.

टूरिस्ट प्रोजेक्ट ने मांगी माफी
चेंग्दू सिटी कल्चर, रेडियो, फिल्म और पर्यटन ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि मार्केट एक्सजेंच अधिकारी संदिग्ध झूठे विज्ञापन के लिए स्नो विलेज की जांच कर रही है. चेंग्दू स्नो विलेज ने अपने सोशल मीडिया पेजों से इसकी सभी तस्वीरें हटा दी हैं तथा यह स्थल भी बंद कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement