Advertisement

जासूसों के बारे में खबर देने पर 46 लाख रुपये का इनाम

भुगतान की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि खुफिया जानकारी कितनी अहम है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

चीन में विदेशी जासूसों के बारे में खबर देने के लिए बीजिंग निवासियों को प्रोत्साहित करने के वास्ते चीन 72,400 डॉलर तक का पुरस्कार देने की पेशकश कर रहा है.

बीजिंग डेली और अन्य सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कोई गतिविधि या राष्ट्रीय खुफिया जानकारी की चोरी को लेकर बीजिंग के निवासी हॉटलाइन या मेल के जरिए या व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट कर सकते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि जानकारी देने वाले को 1,500 डॉलर से लेकर 72,400 डॉलर तक (अधिकतम 46 लाख रुपये) का भुगतान किया जाएगा. भुगतान की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि खुफिया जानकारी कितनी अहम है.

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने खबर दी है कि विदेशी संगठनों और कर्मियों पर केंद्र सरकार का संदेह बढ़ने के मद्देनजर यह घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement