Advertisement

चीन में तकनीक का ऐसा चमत्कार! होटल में शख्स को दिखी दूसरी दुनिया

केन कहते हैं कि रोबोट चीनी भाषा में बोल रहा था. इसलिए उन्हें समझ नहीं आया कि उसने क्या कहा. लेकिन होटल में ऐसी सर्विस देखकर वो हैरान हैं. केन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

शख्स ने दिखाया टेक्नोलॉजी का कमाल (तस्वीर- इंस्टाग्राम) शख्स ने दिखाया टेक्नोलॉजी का कमाल (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

तकनीक के मामले में दुनिया के तमाम देश आए दिन नई प्रगति कर रहे हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जहां सबसे अलग चीजें देखने को मिल रही हैं. एक ट्रैवल व्लॉगर ने इस बात की जानकारी दी है. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. केन अबोर्ड नाम के इस शख्स ने बताया है कि जब वो चीन के एक होटल में रुके, तो उन्हें ऐसी चीजें दिखीं, जिन्होंने उन्हें हैरान कर दिया. होटल में खाना देने का ये तरीका काफी पसंद आया.

Advertisement

केन ने वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें कमरे में अपने लिए खाना मंगाना था. उन्होंने फोन किया, जिस पर रोबोट की आवाज आ रही थी. रोबोट चीनी भाषा में कुछ बोल रहा था. वीडियो में आगे देखा जाता है कि केन जब कमरे का दरवाजा खोलते हैं, तो सामने एक रोबोट खड़ा दिखता है. वो उनका खाना लेकर आया था. रोबोट उनसे बात भी करता है. बटन दबाने के बाद रोबोट के भीतर से वो अपना खाना ले लेते हैं. इसके बाद उसे शुक्रिया कहते हैं. केन कहते हैं कि रोबोट चीनी भाषा में बोल रहा था. इसलिए उन्हें समझ नहीं आया कि उसने क्या कहा. लेकिन होटल में ऐसी सर्विस देखकर वो हैरान हैं.

उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'चीन में रोबोट ने खाना डिलीवर किया. चीन में मुझे होटल के मेरे कमरे में खाना पहुंचाया गया है. ये काफी फ्यूचरिस्टिक लगता है! आप इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप चाहेंगे कि आपका खाना भी रोबोट डिलीवर करे?' केन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो बाद में तेजी से वायरल हो गया. लोग छोटे से रोबोट को देखकर हैरानी जताने लगे. चीन के शंघाई में बने इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. लोगों ने कमेंट कर कहा कि चीन तकनीक से उन्नत एक अलग ही दुनिया में जी रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement