Advertisement

पुलिस के कुत्ते को ड्यूटी पर झपकी लेना पड़ा महंगा, विभाग ने दी सजा, काटा बोनस

चीन के पहले कॉर्गी पुलिस डॉग 'फुजाई' को हाल ही में साल के आखिर में मिलने वाला बोनस कट गया. वजह भी कुछ अजीब है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान सोने और अपने ही खाने के कटोरे में पेशाब करने की वजह से उसे सजा मिली. इस घटनाक्रम की जानकारी साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दी.

 पुलिस कुत्ते को ड्यूटी पर झपकी लेना पड़ा महंगा( सांकेतिक तस्वीर-Pexel) पुलिस कुत्ते को ड्यूटी पर झपकी लेना पड़ा महंगा( सांकेतिक तस्वीर-Pexel)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

चीन के पहले कॉर्गी पुलिस डॉग 'फुजाई' को हाल ही में साल के आखिर में मिलने वाला बोनस कट गया. वजह भी कुछ अजीब है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान सोने और अपने ही खाने के कटोरे में पेशाब करने की वजह से उसे सजा मिली. इस घटनाक्रम की जानकारी साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दी.

फुजाई का अद्भुत सफर
28 अगस्त 2023 को जन्मे फुजाई को महज दो महीने की उम्र में ही शेडोंग प्रांत के वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में भर्ती किया गया था. झाओ किंगशुआई, चांगले काउंटी पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के ट्रेनर ने एक पार्क में उसे देखा. उसकी पुलिस डॉग बनने की क्षमता को पहचाना. इसके बाद उसे बम का पता लगाने की ट्रेनिंग दी गई. जनवरी 2024 में वह रेजरव एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग के तौर में काम करना शुरू कर दिया.

Advertisement

पहले मिला दुलार, अब मिली सजा
फुजाई का प्यारा चेहरा, छोटा कद जल्द ही चीन में एक इंटरनेट स्टार बना दिया. अक्टूबर 2024 में उसने आधिकारिक रूप से पुलिस डॉग के रूप में अपनी ट्रेनिंग पूरी की. अब फुजाई के सोशल मीडिया पर 'कॉर्गी पुलिस डॉग फुज़ाई एंड इट्स कॉमरेड्स' नामक अकाउंट पर उसके सफर को शेयर किया जा रहा है, जिसे वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो मैनेज करता है.

सजा का ऐलान
19 जनवरी को फुज़ाई के 2024 के अचीवमेंट्स का जश्न मनाया गया था. उसे रेड फ्लावर, ट्रीट्स और टॉयज देकर सम्मानित किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने उसकी मेहनत की सराहना करते हुए कहा की तुमने इस साल शानदार काम किया. तुमने लेवल 4 पुलिस डॉग टेस्ट पास किया और कई सुरक्षा कार्य पूरे किए.

लेकिन फिर उन्होंने कहा की हालांकि हाल ही में तुम्हारी हरकतें ठीक नहीं थीं. ड्यूटी के दौरान सोने और खाने में पेशाब करने के कारण तुम्हारे स्नैक्स पर से सजा के तौर पर पाबंदी लगाई गई है. तुम सिर्फ रेड फ्लावर रख सकोगे.

Advertisement

यह दिलचस्प और अजीब घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अब फुजाई को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement