
शिक्षक का नाम लेकर संबोधित करना महंगा पड़ गया. बच्चे को टीचर ने 9 बार थप्पड़ मारे. इसके बाद पुलिस तक मामला पहुंच गया. इसके बाद मामले की जांच की गई और हिंसक शिक्षक को पद से निलंबित कर दिया गया, क्योंकि अभिभावकों ने स्कूल से 700 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा लेने से इनकार कर दिया.
पूर्वी चीन में एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र के मुंह पर नौ बार थप्पड़ मारे, क्योंकि लड़के ने उनका नाम लिया था. शांदोंग प्रांत के ज़ौचेंग में प्राथमिक पांचवीं कक्षा के छात्र के माता-पिता के अनुसार, जब वह और उसके सहपाठी 14 मार्च को शारीरिक शिक्षा की कक्षा के दौरान खेल के मैदान में आराम कर रहे थे, तो उसने अपने गणित के शिक्षक को पास में चलते हुए देखा और उनका नाम पुकारा.
छात्र से चिढ़ गया था शिक्षक
हुआशांग डेली की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक, जिसका उपनाम वू था, चिढ़ गया. उसे लगा कि लड़के ने उसका अनादर किया है. वह छात्रों के समूह के पास गया, उस लड़के को ढूंढ़ा जिसने उसका नाम पुकारा था और उसके मुंह पर थप्पड़ मार दिया.
माफी मांगने के बावजूद लगाया थप्पड़
अज्ञात लड़के द्वारा शिक्षक के सामने दो बार झुककर माफी मांगने तथा एक अन्य शिक्षक द्वारा वू को लड़के को न पीटने के लिए मनाने की कोशिश के बावजूद, उसने अपनी हिंसा बंद नहीं की. कुल मिलाकर, लड़के को नौ बार थप्पड़ मारे गए. उसके माता-पिता ने बताया कि उसका चेहरा सूज गया और लगातार सिरदर्द बना रहा.
लड़के की मां ने घटना जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की
लड़के की मां ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की और कहा कि मेरा बेटा बहुत घबराया हुआ था. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि उसकी किस हरकत की वजह से एक वयस्क व्यक्ति ने उसे पीटा. उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे को अस्पताल ले गईं, जहां पता चला कि उसके सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं.
फिर शिक्षक पर हुई कार्रवाई
परिवार ने पुलिस को बुलाया और स्कूल अधिकारियों को भी यह मामला बताया तथा वू को नौकरी से निकालने की मांग की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मां ने शिक्षक से पूछा कि मेरे बच्चे को मारने का अधिकार तुम्हें किसने दिया? अगर उसने कुछ गलत किया है, तो तुम मुझसे संपर्क कर सकते हो. तुम्हारे पास मेरा टेलीफोन नंबर है, है न?
वू ने जवाब दिया कि मुझे पता है, लेकिन मैं 50 साल का बूढ़ा आदमी हूं. उसने मेरा नाम ज़ोर से और मजाकिया अंदाज में पुकारा. यह बेहद अपमानजनक था. इसलिए मैंने उसके चेहरे पर थप्पड़ मारा. मुझे लगता है कि उसे अपने मुंह पर लगाम लगानी चाहिए.
शिक्षक को 60 हजार रुपये का जुर्माना देने को कहा गया
स्कूल ने वू को उसके शिक्षण पद से निलंबित कर दिया है और लड़के के परिवार को 5,000 युआन (60 हजार रुपये) का मुआवजा देने की पेशकश की है. लेकिन परिवार ने यह पैसा लेने से मना कर दिया. स्थानीय शिक्षा प्राधिकरण ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, तथा मामले को गंभीरता से तथा “कानून और नियमों के आधार पर” निपटाया जाएगा.