Advertisement

हाथी ने ढूंढ निकाला ड्रग्स से भरा बैग, पुलिस हैरान... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

वीडियो के शुरुआत में चार हाथियों को किसी गांव से निकलते हुए देखा जा सकता है. तभी एक हाथी अचानक से रुकता है. उसे वहां एक बैग पड़ा हुआ दिखाई देता है, जिसे वो अपनी सूंढ से उठाकर पीछे फेंक देता है.

हाथी ने ढूंढा ड्रग्स से भरा बैग (तस्वीर- एक्स) हाथी ने ढूंढा ड्रग्स से भरा बैग (तस्वीर- एक्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

एक एशियाई हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसने 2.8 किलोग्राम ड्रग्स को ढूंढ निकाला. मामला दक्षिणी चीन के युन्नान प्रांत का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो के शुरुआत में चार हाथियों को किसी गांव से निकलते हुए देखा जा सकता है. तभी एक हाथी अचानक से रुकता है. उसे वहां एक बैग पड़ा हुआ दिखाई देता है, जिसे वो अपनी सूंढ से उठाकर पीछे की तरफ फेंक देता है. 

Advertisement

ये बैग बाद में पुलिस के हाथ लग गया. जो वहां पहले से मौजूद थी. पुलिस ने बैग को सूंघकर उसे पीछे फेंकने वाले हाथी के वहां से जाने का इंतजार किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के जाने के बाद पुलिस आती है और बैग से सामान निकालकर उसमें मौजूद सामान को देखती है. पुलिस को कपड़ों की परतों के नीचे कसकर बंधी हुई अफीम की ईंट मिलती है. मामले में जांच जारी है. हाथी ने जिस तरह बैग को खोज निकाला उसकी सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- कंधे पर सिर रखकर सो गया था... गुस्साए शख्स ने खूब पीटा, ट्रेन में लड़ाई का VIDEO वायरल

वीडियो देखकर क्या बोले लोग?
 
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'उस स्टूडियो से जो आपके लिए कोकीन बियर लाया था, यहां कोकीन हाथी लाता है.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, 'हाथी इस धरती पर सबसे प्रतिभाशाली जीव हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'क्या कमाल का हाथी है.' जबकि चौथे यूजर ने कहा, 'ऑफिस में ड्रगीज के लिए एक बुरा दिन.' इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वॉच टावर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement