
कई बार लोग दोस्ती यारी में बातचीत करते हुए एक दूसरे की पीठ थपथपा देते हैं. ये मजाक किसी को कितना भारी पड़ सकता है ये आपने कभी नहीं सोचा होगा लेकिन हाल में आई खबर सोचने पर मजबूर कर देगी. मामला चीन के Zhejiang प्रांत का है जहां झेंग नाम की एक महिला ने हैरान करने वाला दावा किया है. मेट्रो स्टेशन पर बतौर सेक्योरिटी गार्ड काम करने वाली झेंग ने एक टीवी चैनल को बताया है कि बीते साल उसके एक कलीग की हरकत के चलते उसकी जिंदगी तबाह हो गई.
जगाने के लिए मारी पीठ पर थपकी
कथित तौर पर दोपहर के ब्रेक के दौरान वह डेस्क पर सिर रखकर थोड़ा आराम कर रही थी, तभी लू नाम के एक मेल कलीग ने उसे जगाने के लिए उसकी पीठ पर थपकी मारी. झेंग याद करती है कि उसे अपनी बांहों और गर्दन के सुन्न होने से पहले बिजली के झटके सा अहसास हुआ. उनका दावा है कि एक अन्य कलीग द्वारा ली गई तस्वीर में उनकी पीठ पर पांच उंगलियों का निशान साफ दिखाई दे रहा है. इसके बाद झेंग की हालत ऐसी बिगड़ी कि वे एक साल तक काम नहीं कर सकीं और अब उसे लगता है कि लू को उसका वित्तीय मुआवजा देना चाहिए.
'रीढ़ की हड्डी में डिस्क उभर गई'
झेंग ने शिकायत करना शुरू किया, तो लू ने कथित तौर पर उसे इस शर्त पर 3,000 युआन ($400) दिए कि वह उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी. तब वह सहमत हो गई, लेकिन जब एक महीने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो वह अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में डिस्क उभरी हुई है और उसे कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई. लेकिन हाल ऐसा हुआ कि वह पूरे एक साल तक काम से गायब रही.
'कुंग फू तकनीक का इस्तेमाल किया होगा'
समय के साथ, झेंग को मालूम हुआ जब लू ने उसे थप्पड़ मारा था, तब उसने कुंग फू तकनीक का इस्तेमाल किया था, जिसे 'आयरन सैंड पाम' या बस 'आयरन पाम' के रूप में जाना जाता है, क्योंकि लू हमेशा मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करने का दावा करता था. चीन के कई मार्शल आर्ट स्कूलों में सिखाई जाने वाली इस तकनीक का इस्तेमाल जाहिर तौर पर प्रैक्टिस करने वालों को रेत से भरे कैनवास बैग पर मुक्का मारकर शक्तिशाली प्रहार करने के लिए किया जाता है.
सहानुभूति की जगह लोगों ने उड़ाया मजाक
इस साल की शुरुआत में, झेंग ने लू से साफ कहा कि वह अपने सभी मेडिकल बिलों और काम करने में असमर्थ होने के कारण खोई हुई आय के मुआवजे के रूप में 40,000 युआन (यूएस $ 5,500) चाहती है, लेकिन उसने इनकार कर दिया और उसके साथ पूरी तरह से कॉन्टैक्ट तोड़ दिया. कोई अन्य विकल्प न होने पर झेंग ने अपनी कहानी मीडिया पर ले जाने का फैसला किया. दुर्भाग्य से यहां उसे बहुत सहानुभूति नहीं मिली बल्कि ज़्यादातर लोग उसकी कमजोरी का मजाक उड़ाते रहे. एक ने लिखा- टोफू से बनी हो क्या. एक अन्य ने कहा- जरा जोर से मारा होते तो तुम टूट ही जाती.