Advertisement

'मैम, ठगी का टारगेट है', 11 लाख लूटकर स्कैमर ने सुनाई दुखभरी दास्तान, दिल दे बैठी महिला

शंघाई की एक महिला की पिछले साल मई में एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर चेन नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. शख्स ने प्यार के जाल में फंसाकर महिला से लूट की लेकिन इसके बाद स्कैमर ने ऐसी दुखभरी दस्तान सुनाई कि महिला को उससे प्यार हो गया और वह ठगी में उसकी मदद करने लगी

सांकेतिक तस्वीर (Pixabay) सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

डेटिंग एप पर प्यार के जाल में फंसाकर लूट और ठगी के मामले आम हो चुके हैं. लोग लाखों गंवा देते हैं तब जाकर उनके सिर से प्यार का भूत उतरता है. लेकिन हाल में एक महिला के साथ जब ठगी हुई तब भी मानो उसे अक्ल नहीं आई और वह मोहब्बत में डूबी रही. चीन की 40 साल की महिला को एक स्कैमर से ऐसा प्यार हुआ कि खुद के साथ 11 लाख रुपये की ठगी के बावजूब वह अन्य लोगों को धोखा देने में उसकी मदद करने लगी. सवाल है कि उसने ऐसा क्यों किया?

Advertisement

महिला से हुई 11.69 लाख रुपये की ठगी 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई की हू नाम की इस महिला की पिछले साल मई में एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर चेन नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. चेन ने हू के आगे खुद को बहुत अच्छा दिखाया और दावा किया कि उसके पास हाई रिटर्न वाला इंवेस्टमेंट अकाउंट है. इसमें वह इनवेस्टमेंट के लिए राजी हो गई. इसके बाद जब हू ने अपना अकाउंट देखा तो उसे पता चला कि उसके साथ कुल 11.69 लाख रुपये की ठगी हो गई है.

स्कैमर ने सुनाई दुखभरी दास्तां

कमाल है कि इसके बाद भी चेन ने हू से कॉन्टैक्ट नहीं तोड़ा बल्कि अपने काम को सही ठहराते हुए उसे एक दुखभरी दास्तां सुनाई. उसने कहा कि वह उत्तरी म्यांमार में एक स्कैमर गैंग में फंस गया है और चीन लौटने के लिए उसे ठगी का एक टारगेट पूरा करना है.महिला चीन में ही रहती थी और उससे मिलना चाहती थी. ऐसे में चेन की असली पहचान जानने के बावजूद, हू ने उसके साथ बातचीत जारी रखी. हू अब उसकी ठगी का कथित टारगेट पूरा करने के लिए दूसरों को लूटने में उसकी मदद करने लगी. वे ऑनलाइन एक-दूसरे को पति-पत्नी कहकर बुलाते थे.

Advertisement

प्यार में अंधी होकर मानी सारी बातें

चेन ने वादा किया कि वह अपना कोटा पूरा करने के बाद चीन लौट आएगा. चेन ने उसे आश्वासन दिया कि जब तक वह कमीशन नहीं लेगी और पीड़ित की भूमिका बनाए रखेगी, वह सेफ रहेगी.प्यार में अंधी हू चेन की सारी बातें मानने लगी. यहां तक कि वह बिना सोचे कैश विथड्रा और क्रिप्टोकरेंसी कंवर्जन के माध्यम से पैसा प्राप्त करने के लिए अपने अकाउंट का यूज करने लगी. पिछले सितंबर में, एक झाओ नाम की अन्य पीड़िता से भी चेन ने 11 लाख रुपये की की धोखाधड़ी की, ये पैसे पहले सीधे हू के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ और आगे भेज दिया गया.

महिला को हुई ढाई साल की कैद

खुलासा हुआ तो पुलिस ने हू को पिछले साल 19 सितंबर को गिरफ्तार किया था. अपने मुकदमे के दौरान, उसने अपने अपराध कबूल कर लिए और उसके परिवार ने झाओ को भी ठगी का पैसा वापस किया. 8 मई को, जियाडिंग प्राइमरी पीपुल्स कोर्ट, शंघाई ने हू को धोखाधड़ी का दोषी पाया. हालांकि, क्योंकि उसने अपराध से कोई लाभ नहीं उठाया था और फिर भी पीड़ित को मुआवजा दिया था, उसे ढाई साल की कैद की सजा सुनाई गई और 30,000 युआन का जुर्माना लगाया गया.

Advertisement

महिला ने स्कैमर को दी थी मात
 
इस तरह की धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते हैं, लेकिन शंघाई के उत्तर में तटीय प्रांत जियांगसू के चांगशु की एक वांग नाम की महिला ने उसे ठगने वाले से बदला ले लिया था. 2020 में 220,000 युआन (US$30,000) का धोखा मिलने के बाद भी उसने स्कैमर के साथ आठ महीने तक चैट की. स्कैमर को धीरे-धीरे उसे उससे प्यार हो गया. मई 2021 में, उसने दक्षिण पूर्व एशिया में रहने वाले अपराधी को मिलने के लिए चीन बुलाया. फिर वह पुलिस को उसके पास ले गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement