Advertisement

ठूंसकर खिलाया खाना, उल्टी की तो वो भी..., स्कूल में 6 साल के बच्चे के साथ टीचर का टॉर्चर वायरल

चीन के एक स्कूल मेंं 6 साल के बच्चे के साथ टीचर के टॉर्चर की वीडियो सामने आने के बाद बच्चे के माता पिता भड़क गए और पुलिस में शिकायत कर दी. आरोप है कि टीचर ने पहले बच्चे को जबरदस्ती बहुत ज्यादा खिलाया और फिर उल्टी करने पर उल्टी तक खिलाई.

फोटो- douyin फोटो- douyin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

स्कूलों में बच्चों के साथ पढ़ाई को लेकर हद से ज्यादा मारपीट के कई मामले सामने आते रहते हैं. कई बार मासूम बच्चों के ठीक से न बता पाने पर माता पिता इससे अंजान रह जाते हैं तो वहीं कई जगह ऐसे टीचर माता पिता के हत्थे चढ़ जाते हैं और नौकरी तक गंवा देते हैं. लेकिन हाल में चीन में जो मामला सामने आया वह बदतर है.

Advertisement

जबरदस्ती खिलाया, उल्टी की तो वो भी खिलाई

यहां एक माता पिता ने अपने 6 साल के बच्चे के स्कूल टीचर पर बाल शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को टीचर ने जबरदस्ती इतना खिलाया कि उसने उल्टी कर दी. इसपर भड़की टीचर ने उसे उसकी उल्टी खाने के लिए भी मजबूर किया. घटना 15 सितंबर को चीन के Liaoning प्रांत के मेलूवान किंडरगार्टन की है. 

बर्थडे पर नए कपड़ों में स्कूल गया था बच्चा

झांग नाम के एक शख्स ने बताया कि उसने अपने 6 साल के बेटे को उसके छठे जन्मदिन के लिए नए कपड़े पहनाकर स्कूल भेजा था. लेकिन जब वह वापस आया तो उसके कपड़े बहुत अधिर गंदे थे. बाद में जब दादी के पूछने पर बच्चे ने पूरी बात बताई तो परिवार के पांव तले जमीन खिसक गई. उसने बताया कि उसकी टीचर ने उसे लंच के बाद भी जबरदस्ती बहुत सारा खाना खिलाया जिसके चलते उसने कपड़ों पर उल्टी कर दी. इसके बाद टीचर ने उसे जबरदस्ती उल्टी भी खाने को कहा.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज देखकर उड़े माता पिता के होश
 
माता-पिता ने तुरंत स्कूल को घटना की सूचना दी और दिन का सीसीटीवी फुटेज मांगा लेकिन स्कूल ने मना कर दिया. आखिरकार जब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी तो स्कूल ने फुटेज दिखाया. इसमें खाने को लेकर बच्चे पर टीचर की जबरदस्ती और उल्टी कर देने पर उसे उल्टी तक खिलाने की टीचर की घटिया हरकत साफ दिख रही थी. 13 अक्टूबर को, स्थानीय शिक्षा ब्यूरो ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर कहा कि उसने जांच के बाद मामले की पुष्टि कर ली है. इसमें स्कूल से अभिभावकों से माफी मांगने और शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की गई. घटना के बाद से नर्सरी स्कूल की रैंकिंग भी कम कर दी गई है और प्रिंसिपल को इसकी स्टाफिंग प्रणाली में सुधार का सुझाव दिया है.

इसलिए भर्ती हो रहे कम योग्य कर्मचारी
 
ब्यूरो ने स्टूडेंट एब्यूज को लेकर अन्य प्रीस्कूलों में जांच करने और समाप्त करने का वादा किया. चीनी सोशल मीडिया पर इस घोटाले ने शिक्षकों की योग्यता पर फिर से चर्चा शुरू कर दी है. 2021 में, मीडिया रिपोर्टों ने चीन में नर्सरी स्कूल शिक्षकों की गंभीर कमी पर प्रकाश डाला था, जिसका कारण कम वेतन और लंबे काम के घंटे थे. यह माना जाता है कि बेहतर शैक्षणिक उपलब्धियों वाले युवा स्नातक प्रीस्कूल शिक्षकों के रूप में काम नहीं करना चाहते हैं, जिसके कारण कम योग्य कर्मचारियों की भर्ती हो रही है.

Advertisement

बच्चों को सुइयों से डराता था टीचर

2017 में, बीजिंग पुलिस को चाओयांग जिले में स्थित आरवाईबी एजुकेशन चेन के एक प्रीस्कूल में एक शिक्षक के बारे में रिपोर्ट मिली, जो बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्हें सुइयों से डराता था. शिक्षक, उपनाम लियू को 18 महीने की जेल की सजा दी गई और बैन कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement