Advertisement

'ये तो रिंग ही खा गई...,' केक में छिपाई थी गोल्ड रिंग, खा गई गर्लफ्रेंड, फिर यूं हुआ प्रपोज

प्यार का इजहार करने का तरीका हर किसी का अलग होता है. जब भी कोई इंसान इस इजहार के लिए तैयार होता है, तो वह काफी तैयारी करता है. कोशिश यही होती है कि यह पल बेहद खास बने और सामने वाले को सरप्राइज मिले. लेकिन एक ऐसा वाकया वायरल हो रहा है, जहां प्रपोजल ही उल्टा पड़ गया, और जो हुआ, वह वायरल हो गया.

केक में छिपाई थी गोल्ड रिंग, खा गई गर्लफ्रेंड( सांकेतिक तस्वीर-AI) केक में छिपाई थी गोल्ड रिंग, खा गई गर्लफ्रेंड( सांकेतिक तस्वीर-AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

प्यार का इजहार करने का तरीका हर किसी का अलग होता है. जब भी कोई इंसान इस इजहार के लिए तैयार होता है, तो वह काफी तैयारी करता है. कोशिश यही होती है कि यह पल बेहद खास बने और सामने वाले को सरप्राइज मिले. लेकिन एक ऐसा वाकया वायरल हो रहा है, जहां प्रपोजल ही उल्टा पड़ गया, और जो हुआ, वह वायरल हो गया.

Advertisement

कपकेक के अंदर रिंग 

चीन से एक ऐसी ही खबर सामने आई. एक शख्स अपनी दोस्त को प्रपोज कर सरप्राइज देना चाहता था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को लियू नाम की महिला से प्यार था, लेकिन वह यह बात कह नहीं पा रहा था. किसी तरह हिम्मत जुटाई और एक रेस्टोरेंट की मदद से सरप्राइज प्लान बनाया. उसने कपकेक के अंदर रिंग छिपाई. लेकिन जैसे ही यह कपकेक प्रेमिका के सामने आया, उसने उसे पूरा का पूरा एक साथ खा लिया.

लियू को लगा कि केक की खराब क्वालिटी के वजह से रिंग उसमें आ गई थी. लेकिन जब लियू ने देखा कि यह तो प्रपोजल की रिंग थी, तो उसने सोचा कि बेकरी से इस बारे में शिकायत करनी चाहिए थी.

लियू ने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया!

लियू का कहना है कि केक पर क्रीम की मोटी परत थी. जैसे ही उसने खाया और चबाया, अचानक उसे कुछ सख्त चीज़ महसूस हुई, जिसे उसने तुरंत थूक दिया. शुरुआत में लियू को लगा यह केक की खराब क्वालिटी की वजह से हुआ है, लेकिन बाद में पता चला कि यह वही रिंग थी जिसे प्रपोजल के लिए छिपाया गया था.

Advertisement

कभी भी खाने की चीज में प्रपोजल की रिंग न छिपाएं

जैसे ही लियू को अहसास हुआ कि केक के साथ कुछ ठोस चीज भी है, उसने उसे तुरंत थूक दिया.सामने थी वह रिंग, जो लियू बस निगलने वाली थी. उसी वक्त इस शख्स ने वह केक से लिपटी हुई अंगूठी उठाई और कहा, 'यह वही रिंग है जिसे मैं तुम्हें प्रपोज करने के लिए छिपा रहा था.'

यह घटना चीन के सिचुआन प्रांत के गुआंगआन की है, जिसे 'लियू' नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लिखा गया, 'सभी पुरुष ध्यान दें, कभी भी खाने की चीज में प्रपोजल की रिंग न छिपाएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement