Advertisement

'पिता है या हैवान...?', कमरे में पेशाब की तो 3 साल की मासूम को सनकी बाप ने दी खौफनाक सजा

एक 3 साल की मासूम बच्ची को उसके पिता ने छोटी सी भूल के लिए इतनी भयंकर सजा दी कि शायद वह जीवनभर न भूल पाए. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए.

Photo- baidu Photo- baidu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

कई बार लोग अपने बार-बार शैतानी करते बच्चे को डांटते फटकारते हैं न किसी कैदी की तरह खौफनाक सजा देते हैं. लेकिन हाल में तीन से चार साल की मासूम बच्ची को उसके पिता ने ऐसी सजा दी कि बाप बेटी का स्नेह का रिश्ता शर्मसार हो जाए. 

दूसरी मंजिल से मासूम को उल्टा लटकाया

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक सनकी बाप ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी के इमारत की दूसरी मंजिल की खिड़की से उल्टा लटकाया हुआ है. उसे जरा भी डर नहीं है कि ये बच्ची उसके हाथ से फिसल भी सकती है और उसकी जान जा सकती है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, वो हैरान रह गया.

Advertisement

बच्ची चीखती रही, पिता को फर्क नहीं पड़ा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर मुताबिक ये घटना चीन के ही लिआनिंग प्रांत की है. वीडियो में में एक पिता अपनी छोटी सी बच्ची को उसके पांव से पकड़े हुए है और उसे खिड़की से नीचे लटका रखा है. बच्ची चीख रही है और उसने बिल्डिंग की दीवार पकड़ रखी है. वह बार बार पिता से बचाने को कह रही है लेकिन उसके पिता पर तो मानो कोई असर ही नहीं,  वो उसे खिड़की से नीचे लटकाए और बार-बार चुप रहने की हिदायत भी देता रहा.

बच्ची को किसी बात की सजा दे रहा था?

आखिर इस हैवान पिता ने अपनी ही बच्ची के साथ ऐसा क्यों किया ये जानकर आप और भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल वीडियो में ही इसकी वजह समझ आ रही है. पिता को वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है -‘तुमने बाथरूम में पेशाब क्यों नहीं की? तुम टॉयलेट जाने के बजाय अपने कमरे में पेशाब कर देती हो?’ 

Advertisement

'उसे ऊपर लो.. तुम पागल हो क्या?'

ये सब पूरे तीन मिनट कर चला और आस पास के पड़ोसी बच्ची को बचाने के लिए चीखते रहे कि - उसे ऊपर लो.. तुम पागल हो क्या? लेकिन उस शख्स ने एक नहीं सुनी. घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने शख्स की जमकर आलोचना की. लोगों ने कहा भला कोई पिता अपनी ही बच्ची के साथ इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement