Advertisement

शख्स ने दुकानदार से लिया बेइज्जती का बदला, सारा सामान खरीदा और फिर...

दुकानदार ने इस शख्स से कहा था कि अगर तुम्हें नूडल्स महंगे लग रहे हैं, तो तुम जाओ इन्हें खरीद नहीं पाओगे. शख्स ने इसका बदला लिया और सारे नूडल्स खरीद लिए.

शख्स ने दुकानदार से सारे नूडल्स खरीदकर फेंके (तस्वीर- सोशल मीडिया) शख्स ने दुकानदार से सारे नूडल्स खरीदकर फेंके (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

नूडल्स बेचने वाले एक दुकानदार ने शख्स से कहा कि तुम इन्हें खरीद नहीं पाओगे, इससे शख्स को अपमानित महसूस हुआ. उसने बदला लेने के लिए सारे नूडल्स खरीद लिए और जमीन पर फेंक दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस शख्स ने दुकानदार को 850 युआन (9838 रुपये) देकर नूडल्स के सारे पैकेट खरीद लिए और बर्बाद भी कर दिए. मामला चीन के शांडोंग प्रांत का है. वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना 24 जुलाई को रात के वक्त मार्केट में हुई थी. 

Advertisement

साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने दुकानदार से कहा था कि एक कटोरी नूडल्स के लिए 14 युआन (164 रुपये) बहुत ज्यादा हैं. वो बार बार इंग्रेडिएंट्स के बारे में पूछता रहा. दुकानदार ने कहा कि इसमें केवल एक अंडा और दो वेजिटेबल लीव्स हैं. इस पर शख्स ने दुकानदार से कहा, 'तो इसे 14 युआन में किस हिसाब से बेचा जा रहा है? क्या ये ज्यादा महंगा नहीं है?' दुकानदार ने कुछ नहीं कहा. तो शख्स ने कहा, 'आप क्या कर रहे हैं?' दुकानदार के बेटे ने कहा, 'अगर तुम खरीद नहीं सकते, तो यहां से जाओ.' 

यह भी पढ़ें- लड़की ने 3 दिन में छोड़ी नौकरी, ऐसी वजह बताई कि लोग भी हुए आग बबूला, पोस्ट वायरल

लोगों ने शख्स को बताया मूर्ख

इसके बाद शख्स ने हर एक पैकेट का दाम पूछा और कहा कि वो सब खरीदेगा. उसने 850 युआन (9838 रुपये) दिए और सभी पैकेट खरीद लिए. फिर इन पैकेट्स को जमीन पर डालकर पैरों से रौंद दिया. इसके बाद उसने कुछ पैसा मुआवजे के तौर पर भी दिया. दुकानदार के बेटे ने इसके बाद माफी मांगी लेकिन शख्स ने कहा कि जो चीज मेरी है, क्या मैं उसे खराब भी नहीं कर सकता. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है. एक यूजर ने कहा, 'उसने तुम्हें डांटा और तुमने उसे 850 युआन दे दिए. क्या तुम सही हो?' एक अन्य शख्स ने कहा, 'यह एक युवा द्वारा की गई मूर्खता है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement