
प्यार में लोग अक्सर हदें पार कर जाते हैं. कई बार उनकी कहानियां मिसाल बन जाती हैं, तो कभी कभी ये बेवकूफी के दर्जे में भी आ जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार साबित करना महंगा पड़ गया.
गर्लफ्रेंड की जिद, बॉयफ्रेंड की परीक्षा!
यह घटना चीन के हेनान प्रांत की बताई जा रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक लड़की का मानना था कि पुरुष कभी भी महिलाओं की प्रसव पीड़ा (लेबर पेन) को सहन नहीं कर सकते. उसने अपने बॉयफ्रेंड से कह दिया कि अगर वह सच में उसे प्यार करता है, तो उसे यह दर्द सहकर दिखाना होगा.
लड़की अपनी मां और बहन के साथ युवक को लेबर पेन सिमुलेशन सेंटर लेकर गई, जहां आर्टिफिशियल तौर से प्रसव पीड़ा महसूस करवाई जाती है. लड़की का कहना था कि इस अनुभव के बाद उसका बॉयफ्रेंड महिलाओं की परेशानियों को बेहतर तरीके से समझ सकेगा और भविष्य में उसके साथ अच्छा व्यवहार करेगा.
तीन घंटे तक झेला असहनीय दर्द
शुरुआत में युवक ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जैसे-जैसे दर्द का स्तर बढ़ाया गया, उसकी हालत बिगड़ने लगी. पहले 90 मिनट तक दर्द सहनीय था, लेकिन जैसे ही यह लेवल 8 पर पहुंचा, युवक तड़पने लगा. लेवल 10 आते-आते वह चीखने-चिल्लाने लगा, यहां तक कि गालियां तक देने लगाउसकी गर्लफ्रेंड और बहन लगातार उसका पसीना पोंछ रहे थे, लेकिन युवक हांफने लगा और उसकी हालत खराब हो गई.
हालत बिगड़ी, डॉक्टरों को करनी पड़ी सर्जरी!
इस टॉर्चर के कुछ घंटे बाद युवक को पेट में तेज दर्द होने लगा और वह उल्टी करने लगा. एक हफ्ते बाद भी उसकी तबीयत नहीं सुधरी, तो उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच की, तो पता चला कि छोटी आंत का एक हिस्सा डैमेज हो चुका है और उसे निकालना पड़ा.
ब्रेकअप और कानूनी कार्रवाई की तैयारी
इस हादसे के बाद युवक के परिवार ने गर्लफ्रेंड को अस्पताल में उससे मिलने तक नहीं दिया और शादी से इनकार कर दिया. अब परिवार लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह साबित हो जाता है कि इस सिमुलेशन की वजह से युवक की आंत को नुकसान पहुंचा, तो लड़की को हर्जाना देना पड़ सकता है.