Advertisement

भारत ने जंग में रूस का कर दिया समर्थन? चीन ने शेयर की फेक स्टोरी

यूक्रेन-रूसी युद्ध ने लगभग पूरी दुनिया को दो धड़ों में बांट दिया. भारत के रुख को लेकर चीनी अखबार ने एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि भारत, रूस का समर्थन कर रहा है. जानिए क्या है चीनी दावे की सच्चाई?

Narendra Modi and Vladimir Putin Narendra Modi and Vladimir Putin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • भारत को लेकर चीन ने की झूठ फैलाने की कोशिश
  • कुतुब मीनार का फोटो शेयर किया

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत को लेकर चीन ने एक झूठ फैलाने की कोशिश की है. लेकिन भारत सरकार ने उसकी पोल खोल दी. दरअसल, एक चीनी टैबलॉयड ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख को लेकर एक बड़ा दावा किया. वो ये कि भारत खुले तौर पर रूस के साथ खड़ा है. यहां तक कि कुतुब मीनार को रूसी झंडे के रंगों से रोशन कर दिया गया.

Advertisement

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक ट्विट किया. दिल्ली स्थित कुतुब मीनार का फोटो शेयर किया. इसमें कुतुब मीनार रेड, ब्लू और व्हाइट रंग की रोशनी में डूबी दिख रही है. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा- नई दिल्ली में मौजूद एक ऐतिहासिक बिल्डिंग कुतुबमीनार को भारत ने रूसी झंडे के रंगो से रोशन कर दिया है.

बाद में पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने ग्लोबल टाइम्स के दावे को झूठा करार दिया. और ये बताया कि कुतुब मीनार की ये फोटो जन औषधि दिवस के सेलिब्रेशन की है.

पीआईबी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए ओरिजिनल ट्वीव को भी शेयर किया. जिसमें लिखा गया है कि 5 से 7 मार्च 2022 तक कुतुबमीनार को आजादी के अमृत महोत्सव और जन औषधि के थीम पर रोशन किया गया है.

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन पर हुए रूसी हमले ने लगभग पूरी दुनिया को दो धड़ों में बांट दिया है. अमेरिका और ज्यादातर यूरोपियन देश यूक्रेन के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं. वहीं बेलारूस, इरीट्रिया, उत्तर कोरिया और सीरिया खुले तौर पर रूस का समर्थन कर रहे हैं. वहीं भारत ने अब तक अपना रुख न्यूट्रल रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement