Advertisement

'भूतनी कहीं की ...', दाम पूछकर नहीं खरीदे गहने तो भड़का दुकानदार, महिला ने उठाया ये कदम

चीन में एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि एक दुकान के मालिक ने अलग-अलग चीजों के दाम पूछने लेकिन कुछ भी नहीं खरीदने के लिए उसके साथ बदतमीजी की है. यहां तमाशा इतना बढ़ा को आसपास के लोगों को पुलिस को बुलाना पड़ा.

सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

ये बेहद आम बात है कि लोग दुकानों में कपड़े या कोई भी सामान खरीदने जाते हैं तो पसंद आने पर ही लेते हैं. काफी कुछ देखने के बाद भी अगर पसंद न आए तो वे दुकान से निकल जाते हैं लेकिन दुकानदार को कई बार ये बात रास नहीं आती और वह भड़क जाता है.
 
चीन में एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि एक दुकान के मालिक ने अलग-अलग चीजों के दाम पूछने लेकिन कुछ भी नहीं खरीदने के लिए उसके साथ बदतमीजी की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) के अनुसार, यह घटना 25 फरवरी को दक्षिणपूर्वी चीनी प्रांत फ़ुज़ियान के एक शहर जियानमेन में हुई. महिला अपने साथी के साथ स्थानीय बाजार में जेवर की दुकान पर गई और कुछ ज्वैलरी की कीमत पूछी. हालांकि, इसके बाद वह कुछ खरीदे बिना वहां से जाने लगी.

Advertisement

महिला के अनुसार इस बात से दुकान का मालिक बुरी तरह भड़क गया और कहा- गरीब भूतनी कहीं की कुछ खरीदने की औकात ही नहीं. वह इससे चौंक गई और दुकान के मालिक से भिड़ गई.

महिला ने कहा- 'क्या तुमने मेरी बेज्जती की? क्या तुम्हें लगता है कि मैं बेवकूफ हूं? क्या तुमने मुझे 'गरीब भूतनी' कहा?'. दुकान का मालिक जवाब देता है- 'जब तुम कुछ खरीद नहीं सकती तो आई क्यों? गरीब ही तो हो.' एससीएमपी की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस झगड़े का पूरा वीडियो वायरल हुआ है.

दोनों के बीच की बहस जब बहुत ज्यादा बढ़ गई तो आस पास के लोगों  ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने ही मामला शांत कराया. यहां आसपास के बाकी दुकानदारों ने महिला का ही पक्ष लिया और दुकानदार के बरताव को गलत ठहराया. हालांकि बाद में उसने माफी मांग ली.

Advertisement

उसने कहा, 'मुझे दुख है, मैं वास्तव में उस दिन पारिवारिक मामलों से परेशान था. मैं सचमुच माफी मांगता हूं.' घटना के वीडियो को 75,000 लाइक्स और 13,000 से अधिक कमेंट आए और चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी बहस भी छिड़ गई.  एक यूजर ने लिखा, ''कृपया दुकान का स्थान साझा करें, ताकि हम इससे बच सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement