Advertisement

लड़की ने एक वीक में कमाए 155 करोड़, घर बैठे 3 सेकंड में करती है ये काम, VIDEO

इस लड़की का दावा है कि उसने प्रोडक्टस के सोशल मीडिया प्रमोशन की मदद से एक सप्ताह में $18.7 मिलियन (155 करोड़ रुपये) कमाए हैं. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात है कि उसने कम से कम करके ये पैसे कमाए हैं.

महिला ने एक सप्ताह में कमाए 155 करोड़ महिला ने एक सप्ताह में कमाए 155 करोड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

दुनिया में हर कोई कम से कम काम या बिना काम के पैसे कमाने की इच्छा रखता है. अधिकतर लोग मेहनत करके पैसे कमाते हैं लेकिन कई लोग दिमाग चलाकर बेहद कम काम करके ज्यादा पैसे कमा लेने की स्किल रखते हैं. इसी को लेकर इन दिनों एक चीनी लड़की चर्चा में है.

लड़की का दावा है कि उसने प्रोडक्टस के सोशल मीडिया प्रमोशन की मदद से एक सप्ताह में $18.7 मिलियन (155 करोड़ रुपये) कमाए हैं. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात है कि उसने हर प्रोडक्ट के प्रमोशन में केवल तीन सेकंड का समय दिया है. ऐसे ही एक प्रमोशन वीडियो में वह मोतियों से सजी एक काली ड्रेस पहने हुए दिखाई देती है. वह कपड़ों से लेकर हेयर ड्रायर और हैंगर तक एक -एक प्रोडक्ट दिखाती जा रही है और डब्बों को आगे बढ़ाती जा रही है.

Advertisement

यहां अजीब बात ये है कि पूरे वीडियो में महिला एक्प्रेशनलेस है यानी न वो मुस्कुरा रही है और न ही कोई और भाव दिखा रही है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "चीनी लाइव स्ट्रीमर जो हर प्रोडक्ट को प्रमोट करने में केवल 3 सेकंड देती है, उसने 7 दिनों में 18.7 मिलियन डॉलर कमाए हैं."  सामान का प्रमोशन करती इस महिला का एक वीडियो ट्विटर पर 21.8 मिलियन बार देखा गया. उसने बेहद कम समय में स्कर्ट, हैंगर, स्वेटशर्ट, हेयर ड्रायर, टैंक टॉप और अंडरगारमेंट्स सहित लगभग 10 आइटम का प्रमोशन किया.

वहीं इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों को कमेंट्स मिक्स्ड हैं. एक यूजर ने लिखा- चीनी जानते हैं कि इस टिकटॉक पीढ़ी के इंसानों का ध्यान सुनहरी मछली की तरह है, इसलिए 3 सेकंड ही काफी हैं. एक अन्य ने लिखा- महिला के टैलेंट को मानना पड़ेगा.
 
झेंग जियांग जियांग के रूप में पहचानी जाने वाली ये महिला एक डॉयिन लाइव स्ट्रीमर है जो अपने कम मेहनत से प्रमोशन के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन झेंग चुटकियों में लाखों कमाती है. उसकी तीन-सेकंड की प्रमोशन स्ट्रेटजी उसे बाकियों से अलग करती है, अपसेलिंग या आगे के विवरण से बचती है. झेंग जियांग जियांग 2017 से लाइव-स्ट्रीमिंग व्यवसाय में एक्टिव हैं और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement