
एक एडल्ट एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह एक एडल्ट स्टार हैं और उनकी बेटी को भी इस बात की जानकारी है. लेकिन, अब वह थोड़ी आशंकित हैं.
उन्हें डर है कि उनके एडल्ट एक्ट्रेस होने की बात कभी भी चर्च के लोगों को पचा चल सकती है. महिला ने कहा कि वह चर्च जाती हैं, लेकिन वहां के लोगों को उनके इस काम के बारे में पता नहीं है.
'डेलीस्टार' से मॉडल होली जेन (Holly Jane) ने इस बारे में खुलकर बात की. होली ने इंटरव्यू में कहा कि उनकी इस दोहरी जिंदगी के बारे में उनके कुछ दोस्त और उनकी एक बेटी जानती हैं.
होली ने कहा, लेकिन इस करियर के बारे में उनकी जिंदगी से जुड़े दूसरे लोग नहीं जानते हैं, जिनमें चर्च के लोग भी शामिल हैं.
होली ने एडल्ट स्टार होने की जानकारी बेटी को कैसे दी, इस बारे में भी इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा, 'उसे (बेटी) मालूम है कि मैं न्यूड पोज करती हूं, लेकिन वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती है.
उन्होंने कहा- मैंने उसे समझा दिया है कि यह एक तरीके से बॉडी को सेलिब्रेट करने का तरीका है, इससे शर्माना नहीं चाहिए.' होली जेन के इंस्टाग्राम पर 40 हजार के करीब फॉलोअर हैं.
होली का दावा है कि भगवान चाहते हैं कि अपनी सेक्शुअलिटी को लोग अपनाएं. उन्होंने कहा- धर्म इसे गलत मानती है, भगवान नहीं. मैं न्यूड मॉडलिंग करती हूं, एडल्ट फिल्में बनाती हूं. मैं कोई इलीगल काम नहीं करती हूं.