Advertisement

क्लर्क ने किया ऐसा कारनामा, अब इस शख्स को हर साल मिलते रहेंगे 19 लाख

मिशिगन के वृद्ध व्यक्ति जो कभी लॉटरी नहीं खेलते थे उन्होंने एक स्टोर पर क्लर्क के सुझाव पर एक टिकट खरीद लिया. उस टिकट ने उनकी किस्मत को बदल दिया. स्टोर क्लर्क के बताए टिकट से वो लॉटरी जीत गए और अब उन्हें आजीवन 25,000 डॉलर प्रति वर्ष मिलते रहेंगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • क्लर्क की वजह से इस शख्स ने जीत ली लॉटरी
  • अब वृद्ध को हर साल मिलेंगे 19 लाख रुपये

अमेरिका के मिशिगन में एक क्लर्क की वजह से बुजुर्ग का जीवन हमेशा के लिए बदल गया. अब उन्हें आजीवन उस क्लर्क के एक सुझाव की वजह से 25 हजार डॉलर यानी की 18,74,127 रुपया मिलता रहेगा.

मिशिगन के वृद्ध व्यक्ति जो कभी लॉटरी नहीं खेलते थे उन्होंने एक स्टोर पर क्लर्क के सुझाव पर एक टिकट खरीद लिया. उस टिकट ने उनकी किस्मत को बदल दिया. स्टोर क्लर्क के बताए टिकट से वो लॉटरी जीत गए और अब उन्हें आजीवन 25,000 डॉलर प्रति वर्ष मिलते रहेंगे.

Advertisement

वेस्टलैंड के 69 वर्षीय ब्रूस जुडिकी ने मिशिगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह वेस्टलैंड में हंटर और वेन लिकर में क्लर्क से बात कर रहे थे, जब उसने उन्हें टिकट खरीदने का सुझाव दिया.

उन्होंने कहा, "मैं पार्टी स्टोर में नियमित रूप से जाता हूं, लेकिन आमतौर पर लॉटरी गेम नहीं खेलता, मैं क्लर्क से बात कर रहा था, और उसने कहा, 'यह तुम्हारा भाग्यशाली दिन है, ब्रूस! आपको इसे आज़माना चाहिए.' 

जुडिकी का टिकट 31 अगस्त, 06-15-27-36-37 को खींची गई पांच सफेद गेंदों से मेल खा रहा था जिसके बाद लॉटरी के तय नियमों के मुताबिक उन्हें आजीवन 25,000 डॉलर प्रति वर्ष का पुरस्कार मिला. खिलाड़ी ने कहा कि स्टोर के कर्मचारियों ने उसे उसकी जीत के बारे में बताया जिसे जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Advertisement

जुडिकी ने कहा, "अगले दिन, उन्होंने मुझे फोन किया और मुझे स्टोर पर अपना टिकट लाने के लिए कहा. पहले तो मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन जब मैं वहां गया, तो उन्होंने मुझे बताया कि वो लॉटरी के विजेता बन गए हैं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि वे मुझसे क्या कह रहे हैं, जुडिकी ने कहा कि पुरस्कार राशि का इस्तेमाल वो बिलों का भुगतान करने और परिवार की देखभाल करने के लिए करेंगे.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement