Advertisement

Video: फन फैलाए बीच सड़क पर बैठ गया जहरीला कोबरा, आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम

आंध्र प्रदेश के प्रकासम में बीच सड़क पर बैठे कोबरा का वीडियो वायरल हुआ है. दोर्नाला-मरकापुरम मेन रोड पर फन फैलाए बैठे कोबरा को देखकर लोग वहीं रुक गए. करीब आधे घंटे तक इस कारण ट्रैफिक जाम लगा रहा. आधे घंटे बाद जब कोबरा वहां से गया तो लोगों ने राहत की सांस ली.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
अब्दुल बशीर
  • प्रकासम,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है जहां दोर्नाला-मरकापुरम मेन रोड पर फन फैलाए जहरीला कोबरा बैठा दिखा. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पेड्डाराविड़ू मंडल का है. कोबरा आधे घंटे तक यहां बीच सड़क पर बैठा रहा, जिस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और वहां ट्रैफिक जाम लग गया.

लोग इंतजार करते रहे कि कब कोबरा वहां से जाए, तो वे भी अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकें. इस दौरान कोबरा के पास जाने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. कोबरा को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उसका वीडियो बनाने लगे. फिर आधे घंटे बाद कोबरा वहां से रेंगते हुए चला गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़े. कोबरा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement

बता दें, यह इलाका श्रीशैलम के पास का है. यहां के जंगल सांपों से भरे हुए हैं. आए दिन सड़क किनारे वाहन चालक सापों को आते-जाते देखकर डरते हैं. हालांकि, यह पहली बार है जब कोई सांप सड़क पर आकर बैठ गया.

बीच सड़क पर भिड़े कोबरा और नेवला
हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भी कोबरा सांप और नेवले का वीडियो वायरल हुआ था. यहां पलिया गांव में बीच सड़क पर कोबरा सांप और नेवले की लड़ाई देखने को मिली थी. दोनों की लड़ाई देखने के लिए वहां भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोग देखना चाहते थे कि दोनों की लड़ाई में किसकी जीत होती है. लोग तब तक वहां खड़े रहे जब तक कि कोबरा-नेवले की लड़ाई खत्म नहीं हो गई.

किसकी हुई जीत?
सांप-नेवले की लड़ाई पूरे 5 मिनट तक चली. पहले तो लग रहा था कि 6 फीट लंबा कोबरा 1 फीट लंबे नेवले को हरा देगा. इस दौरान कोबरा ने नेवले पर काफी बार हमला भी किया, जिससे नेवले के मुंह से खून निकलने लगा. लेकिन नेवले ने हार नहीं मानी और वह लगातार रुक-रुककर कोबरा पर हमला करता रहा. अंत में उसने कोबरा के फन को अपने मुंह में दबोच लिया. फिर उसे लेकर खेत की तरफ बढ़ गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement