Advertisement

ओडिशा: छोटे कोबरा को जिंदा निगल गया बड़ा कोबरा, देखकर हैरान हो गए लोग

भुवनेश्वर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक चार फीट लंबा कोबरा तीन फीट लंबे कोबरा को निगल गया. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

कोबरा ने दूसरे कोबरा को निगला कोबरा ने दूसरे कोबरा को निगला
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • बड़े कोबरा ने छोटे कोबरा को निगला
  • वन विभाग ने कोबरा का किया रेस्क्यू

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके बलाकटी क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कंस्ट्रक्शन साइट पर एक चार फीट लंबा कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया.  इतना ही नहीं इस चार फीट लंबे कोबरा ने दूसरे तीन फीट लंबे कोबरा को निगल लिया. मौके पर मौजूद इस हैरान कर देने वाली घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

बड़े कोबरा ने छोटे कोबरा को निगला 

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. खुर्दा जिले के वन विभाग के एक अधिकारी सुभेंदु मलिक ने बताया कि स्नेक हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि कंस्ट्रक्शन साइट पर एक चार फीट का कोबरा तीन फीट के कोबरा को निगल रहा है. तुरंत ही एक टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग के एक अधिकारी आचार्य ने सांप का रेस्क्यू किया और उसे दूर जंगल में छोड़ दिया. 

कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया 

वन विभाग के अधिकारी सुभेंदु मलिक ने बताया कि चार फीट लंबे कोबरा ने छोटे तीन फीट लंबे कोबरा को निगलने के बाद उल्टी करके बाहर फेंक दिया था. वहीं इस मामले पर कोबरा का रेस्क्यू करने वाले अधिकारी आचार्य ने विस्तार से बताया कि एक जीव को दूसरे जीव द्वारा निगल जाने की प्रक्रिया को कौनिबलिज कहते हैं.

Advertisement

 

 

इस तरह की घटना बहुत कम देखने में आती है क्योंकि कोबरा एक जहरीला सांप है और दूसरे सांप को निगलना उसके लिए बेहद मुश्किल होता है. इस तरह की घटना को हर कोई देखना चाहता है पर ऐसा बहुत ही कम देखने में आता है. 

इस घटना को देखकर लोग दंग रह गए 

वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि हम लोगों ने छोटा सांप समझकर इसकी जानकारी वन अधिकारी को दी थी. कई स्थानों पर काम करने के दौरान हमने सांपों के बारे में सुना और देखा भी है. लेकिन ऐसा पहली बार देखा कि  एक कोबरा सांप दूसरे कोबरा सांप को निगल रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement