Advertisement

'मैंने अपने प्रोफेसर से शादी की, मुझे 27 साल एज गैप की परवाह नहीं'

प्रोफेसर से शादी करने वाली लड़की का कहना है कि उसे एज गैप की परवाह नहीं है. वह कहती है कि ये 'पहली नजर में प्यार' का मामला है.

मरियम और ग्रेजेगोर्ज़ की जोड़ी (Photo: Facebook) मरियम और ग्रेजेगोर्ज़ की जोड़ी (Photo: Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • तंजानिया के एक कॉलेज में प्रोफेसर-छात्र को हुआ प्यार
  • शादी के बाद हुआ एक बेटा

एक लड़की ने अपने प्रोफेसर से शादी कर ली. प्रोफेसर और लड़की में 27 साल का एज गैप है. इस एज गैप को लेकर लड़की कहती है- 'मैंने अपने प्रोफेसर से शादी की, मुझे 27 साल के एज गैप की परवाह नहीं.' उसका कहना है कि लोग क्या कहते हैं, इसकी भी उसे परवाह नहीं. वह कहती है कि ये 'पहली नजर में प्यार' का मामला है.

Advertisement

दरअसल, मरियम (Mariam Trela) तंजानिया के मोरोगोरो (Morogoro, Tanzania) के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती थीं. यहीं पर उनकी मुलाकात दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर ग्रेजेगोर्ज़ (Grzegorz Trela) से हुई. पहली ही नजर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

2017 में ये जोड़ी पहली बार डेट पर गई. तब मरियम की उम्र 21 साल थी और ग्रेजेगोर्ज़ की 48 साल. इसके बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली. दोनों की उम्र में इतना ज्यादा अंतर था, इसलिए उन्हें लोगों की नकारात्मक टिप्पणी भी झेलनी पड़ी. अभी ये कपल पोलैंड में रहता है. 

कपल की उम्र के बीच 27 साल का अंतर

'द सन' के मुताबिक, इस समय मरियम की उम्र 26 साल है, जबकि उनके पति ग्रेजेगोर्ज़ 53 वर्ष के हैं. कपल की उम्र के बीच 27 साल का अंतर है. फिलहाल मरियम और ग्रेजेगोर्ज़ दोनों अपने तीन साल के बेटे के साथ हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं. मरियम कहती हैं कि अधिक एज गैप के कारण लोग अक्सर ग्रेज़गोर्ज़ को हमारे बेटे का दादा समझ लेते हैं. पति के सफ़ेद बालों के कारण इस तरह की स्थिति अक्सर पैदा हो जाती है. 

Advertisement
मरियम और ग्रेजेगोर्ज़ अपने बेटे के साथ (Photo: Facebook)

'निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है'

बकौल मरियम मेरी और ग्रेजेगोर्ज़ की उम्र में अंतर के कारण उसे लोगों के निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग कहते हैं कि मरियम ने ग्रेजेगोर्ज़ के पैसों के लिए उससे शादी की. हालांकि, मरियम कहती हैं कि मेरे पति इतने अमीर भी नहीं हैं.

वो कहती हैं कि हमारे बीच काफी कुछ अलग हैं, जैसे- लिंग, उम्र, धर्म, संस्कृति, राजनीति और जीवन के अनुभव. लेकिन जैसे-जैसे साल बीतते हैं, हम एक-दूसरे से सीखते हैं और यह शायद हमारे रिश्ते की सबसे आकर्षक बात है. हम एक-दूसरे को खोजते रहते हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वो बेटे के रोजाना के क्रियाकलापों को रिकॉर्ड करती हैं और लोगों से इंगेज करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement