Advertisement

नकली बालों के नीचे कोकीन छिपाकर एयरपोर्ट पहुंचा तस्कर, इस जुगाड़ ने पुलिस को भी चौंकाया

कोलंबियाई पुलिस ने एक 40 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने नकली बालों के नीचे कोकीन की कई थैलियां छिपाकर उसकी तस्करी के प्रयास में था.

नकली बालों के बीच कोकिन छुपाकर एयरपोर्ट पहुंचा शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब) नकली बालों के बीच कोकिन छुपाकर एयरपोर्ट पहुंचा शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

कोलंबिया में एक ड्रग ट्रैफिकर कोकिन को अपने बालों के नीचे छिपाकर एयरपोर्ट पहुंच गया. तलाशी के दौरान जब पुलिस को तस्कर के इस जुगाड़ का पता चला तो वो भी हैरान रह गए. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को कार्टाजेना के हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, जब वह एम्स्टर्डम के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. स्कैनर ने छिपे हुए कोकिन का पता लगाया. 220 ग्राम कोकीन को छोटे बैग में पैक किया गया था, जिसे अधिकारियों ने 'नार्को विग. के रूप में वर्णित किया.

Advertisement

बरामद कोकिन की कीमत है 9 लाख रुपये 
पुलिस का अनुमान है कि यूरोपीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत लगभग 10,000 यूरो करीब 9 लाख रुपये है.  पुलिस द्वारा जारी वीडियो में वह क्षण कैद हुआ जब नीले दस्ताने पहने एक अधिकारी ने कैंची से संदिग्ध के विग को सावधानीपूर्वक हटाया. इसमें कोकीन के लगभग एक दर्जन पैकेट मिले. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

पहले भी तस्करी मामले में जेल जा चुका है शख्स
पुलिस ने संदिग्ध के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी पुष्टि की, जिसमें दो पिछली ड्रग तस्करी की सजाएं शामिल थीं. कार्टाजेना पुलिस कमांडर जनरल गेलवर येसिड पेना ने कहा कि संगठित अपराध समूह युवाओं का शोषण कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं कि वे आसानी से हमारे सुरक्षा उपायों को दरकिनार कर सकते हैं.

Advertisement

कोलंबिया में बढ़ा है कोकिन का व्यापार
संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय के अनुसार, कोलंबिया में कोकीन का उत्पादन 2013 से बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा अक्टूबर में प्रकाशित एक रिपोर्ट में पाया गया कि 2023 में कोलंबिया में कोका झाड़ियों की खेती में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि संभावित कोकीन उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 53% बढ़ गया.

जबकि 2016 में एफएआरसी विद्रोहियों के साथ हुए शांति समझौते का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोका की खेती पर अंकुश लगाना था. छोटे सशस्त्र समूहों ने सत्ता की इस कमी का फायदा उठाते हुए कोकीन व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement