Advertisement

अमेजन से मंगवाया एयर फ्रायर, जब पैकेट खोला तो निकली स्पैनिश लिजार्ड! देखें फोटो

सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन शॉपिंग का ऐसा अनुभव वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. इस महिला ने अमेज़न से एक एयर फ्रायर ऑर्डर किया.

Image grab-Social Media Image grab-Social Media
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन शॉपिंग का ऐसा अनुभव वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल, इस महिला ने अमेजन से एक एयर फ्रायर ऑर्डर किया, लेकिन जब उसने पैकेज खोला तो उसमें कुछ ऐसा निकला जिससे उसके होश उड़ गए.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया की सोफिया सेर्रानो ने अपने घर के लिए एक एयर फ्रायर मंगवाया था. जब उसने पैकेज खोला, तो उसमें एक छिपकली निकली. यह देख कर सोफिया डर गईं. उन्होंने अपने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोफिया ने एक्स पर बताया कि उसने अमेजन से एक एयर फ्रायर ऑर्डर किया था, लेकिन उसके साथ एक छिपकली भी पैक हो गई थी.पहले तो वह डर गई, लेकिन बाद में उसने देखा कि वह छिपकली एक स्पैनिश रॉक लिजार्ड थी.

इस घटना पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने मजेदार और हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने कहा कि यह हाल के सालों में सुनी गई सबसे डरावनी कहानियों में से एक है. एक यूजर ने कहा, "अगर मेरे साथ ऐसा होता है तो मैं मर जाऊंगा," और एक ने कहा, "मुझे उस छोटे जानवर के लिए बुरा लग रहा है; वह जरूर डरा हुआ, भूखा और प्यासा होगा."

Advertisement

कई यूजर ने सुझाव दिया कि सोफिया को अपने क्षेत्र की पास की एनवायरमेंट संस्था से संपर्क करना चाहिए. एक यूजर ने कहा कि आपको अपने क्षेत्र में पर्यावरणीय संस्था से संपर्क करना चाहिए जो इस लिजार्ड की देखभाल कर सके.

एक स्पेनिश समाचार पत्र से बात करते हुए, सेर्रानो ने कहा कि वह एयर फ्रायर की जगह एक विशाल छिपकली देखकर "हैरान" हो गई थीं. रिपोर्ट के अनुसार, पैकेज के अंदर मिली छिपकली एक 'स्पैनिश रॉक लिज़ार्ड' थी.अमेजन ने अभी तक सोफिया सेर्रानो के वायरल पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement