Advertisement

भूत के साथ हुआ LOVE... महिला ने बताया, 20 साल तक हर रोज कैसे कटी रातें!

कोलंबिया से अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने एक टीवी शो में दावा किया है कि उसे न केवल एक भूत से मुहब्बत हुई, महिला के मुताबिक उसने ब्रेक-अप सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उसे भूत की शक्ल अच्छी नहीं लगी.

कोई महिला भूत के साथ सेक्स कर सकती है, ये किसी को भी विचलित कर देगा कोई महिला भूत के साथ सेक्स कर सकती है, ये किसी को भी विचलित कर देगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

क्या एक महिला किसी भूत के प्यार की गिरफ्त में पड़ सकती है? क्या कोई सालों तक किसी आत्मा के साथ सेक्स कर सकता है? क्या एक आत्मा से भी ब्रेक-अप किया जा सकता है? ये तमाम सवाल भले ही अजीब लगें लेकिन जब हम कोलंबिया की रहने वाली एक महिला के दावों को सुनते हैं तो महसूस होता है इंसान भूतों के मोह में भी फंस सकता है. महिला का दावा है कि उसने 20 सालों तक एक भूत के साथ संबंध स्थापित किये,लेकिन दोनों के बीच 'रिश्ते' में खटास तब आई जब उसकी नजर भूत के भयानक चेहरे पर पड़ी.

Advertisement

पाओला फ़्लोरेज़ नामक महिला का कहना है कि भूत के साथ उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब वह छोटी थीं. इसके बाद उसने दो दशकों तक भूत के साथ अपनी रातें बिताईं. महिला ने ये तक कहा है कि जब भी उनके रिश्ते में बात सेक्स की आई उसकी शुरुआत हमेशा भूत ने ही की.

अलौकिक आत्मा के साथ 'प्यार में पड़ने' के बावजूद, इश्क़ अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाया और दोनों का ब्रेक अप हो गया. वजह ये रही कि एक दिन महिला ने भूत का चेहरा देखा. महिला को भूत के 'नुकीले दांत' और चेहरा दोनों ही अच्छा नहीं लगा. भूत के रूप को देखकर आहत महिला ने फ़ौरन ही ये फैसला किया कि अब वो दोबारा कभी भी इस भूत के संपर्क में नहीं आएगी.

गौरतलब है कि कोलंबिया की इस महिला पाओला फ़्लोरेज़ ने सरकारी स्वामित्व वाले चैनल कैनाल 1 पर टीवी शो सिन कैरेटा पर अपने रोमांस को साझा किया, जहां उन्होंने शो के होस्ट जुआन डिएगो अलवीरा को बताया कि ये रिश्ता कैसे शुरू हुआ.

Advertisement

महिला के मुताबिक "एक दिन, मैं लेटी हुई थी तभी मुझे महसूस हुआ कि एक हाथ मेरे पैरों से मेरी छाती की ओर बढ़ रहा है और ये अजीब था, मैं डर गई थी. उसके बाद वो आता और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था. महिला ने ये भी स्वीकार किया कि वह हर रात उस भूत के साथ जबरदस्त सेक्स का आनंद लेती थी. फिर एक दिन उसे उसका चेहरा दिख गया और इस रिश्ते का अंत हो गया.

इस अनोखे मामले ने मनोवैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल दिया है. मनोवैज्ञानिक मार्टिज़ा मोंटेलेग्रे का दावा है कि फ़्लोरेज़ का मामला 'बिल्कुल भी सामान्य नहीं' है. लेकिन परामनोवैज्ञानिक जाइरो उरबेक्स का सोचना इसके ठीक विपरीत है. उरबेक्स का मानना है कि फ़्लोरेज़ का विवरण विश्वसनीय है और वो एक  'इनक्यूबस' के साथ रिलेशनशिप में थी.

'इनक्यूबस' पर बात करते हुए उरबेक्स ने बताया कि, इनक्यूबस राक्षस होते हैं और वो लोगों को पकड़ने और उनकी ऊर्जा लेने में माहिर हैं. बहरहाल पाओला के अनुभव पर तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement