Advertisement

कैब में ट्रैवल करते वक्त गायब हुआ था, 18 महीने बाद पता चली दर्दनाक कहानी

ये कहानी एक टेक कंपनी के सीईओ की है, जो 1.5 साल पहले उबर राइड के दौरान अचानक गायब हो गया था. तभी से उसकी तलाश की जा रही थी. अब मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

कैब लेने के बाद लापता हुआ था शख्स (तस्वीर- Pexels) कैब लेने के बाद लापता हुआ था शख्स (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

ये शख्स 18 महीने पहले अचानक गायब हो गया था. अब आखिरकार पता चल गया है कि उसके साथ क्या हुआ था. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. यहां टेक कंपनी के 39 साल के सीईओ उबर कैब से ट्रैवल करने निकले थे. इसी बीच वो गायब हो गए. तभी से उनकी तलाश की जा रही थी. अब 25 अप्रैल को उनकी हड्डियां मिली हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

Advertisement

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक का नाम ब्यू मान था. वह एडिक्शन और मेंटल हेल्थकेयर एप सोबर ग्रिड के फाउंडर थे. उनके अवशेषों की पहचान लॉस एंजेलिस काउंटी कोरोनर के दफ्तर ने की है. आखिरी बार ब्यू की बात उनकी मंगेतर जेसन अबाते से हुई थी. जो मिशिगन में रहती हैं. कपल अगले साल शादी करने की योजना बना रहा था. अबाते ने ब्यू से उनके लापता होने से एक दिन पहले रात के वक्त बात की थी. 

30 नवंबर को हुए थे गायब

अबाते ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा था कि वो मुझे प्यार करते हैं और वो मेरे साथ बच्चा गोद लेना चाहते थे. यही उनका आखिरी मैसेज था.' ब्यू को आखिरी बार 30 नवंबर, 2021 की दोपहर 2 बजे देखा गया था.

पुलिस का कहना है कि उन्हें एक स्टोर के बाहर देखा गया. जो उस जगह से 15 मील की दूरी पर है, जहां उनके अवशेष मिले हैं. ये स्टोर उनकी कंपनी के दफ्तर से थोड़ी ही दूरी पर है. स्टोर से निकलने के बाद उन्होंने उबर कैब ली. यहां से उन्होंने इमरजेंसी नंबर 911 पर मैसेज किया.

Advertisement

4 दिसंबर को दर्ज कराई शिकायत

जब मैसेज आने बंद हो गए तो अबाते घबरा गईं. उन्होंने 4 दिसंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. उनकी मौत का पता लगाने के लिए अब भी कोशिश की जा रही है. अभी तक पता नहीं चल सका है कि उन्हें किसने मारा. वो स्टोर से उस जगह तक कैसे पहुंचे, जहां अवशेष मिले हैं.

ब्यू को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि वह अपने शुरुआती वर्षों में ड्रग्स और एडिक्शन का अनुभव कर चुके थे. जिसके बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान दूसरों की मदद करने पर लगा दिया. उनकी कंपनी का कहना है, 'चूंकि अब वो हमारे साथ नहीं हैं, हम जानते हैं कि ब्यू की आत्मा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सोबर ग्रिड (एप) के मिशन में जीवित रहेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement